Credit Cards

Brokerage Radar: ये 7 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 20 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें SBI लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस घटाया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 20 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें हैवेल्स, SBI लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. हैवेल्स (Havells)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर के लिए अपनी रेटिंग को Neutral से बढ़ाकर Buy कर दी है। साथ ही उसने इसके लिए 1,943 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम बनी रहने की उम्मीद है। मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है। FY27 के बाद भी इसके EPS में 25%+ CAGR की संभावना है।

2. अदाणी ग्रीन (Adani Green)


ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,300 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले ₹2,000 प्रति शेयर था। ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के पहले 9 महीनों में क्षमता में वृद्धि उसके अनुमान से कम रही। FY25–27 के लिए उसने क्षमता अनुमान 4-6 GW और EBITDA अनुमान 4-23% घटाए। उसने कहा कि JSW Energy के मुकाबले Adani Green प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

3. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनी हुई है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,440 प्रति शेयर (पहले ₹1,855) कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3% YoY और 9MFY25 में 7% YoY रही, जो FY25 के अनुमानित 12% से कम है। FY27 तक मार्केट शेयर बढ़कर 30%+ होने की उम्मीद (मौजूदा स्तर 27%)। FY25–27 के वॉल्यूम अनुमान में 3% की कटौती।

4. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 3800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एसेट मॉनेटाइजेशन से कैशफ्लो के बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी अपने फूड और FMCG बिजनेस की बिक्री से $2 बिलियन जुटाने की योजना पर काम कर रही है। इस बीच नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। सेल और मॉड्यूल क्षमता को दोगुना करने के लिए कैपेक्स की शुरुआत हो रही है।

5. एसबीआई लाइफ (SBI Life)

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। बर्नस्टीन ने SBI लाइफ के शेयर को 2270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। वहीं नोमुरा ने इसे Buy रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1800 रुपये से बढ़ाकर 1835 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। सिटी ने SBI लाइफ के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,040 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

HSBC और गोल्डमैन सैक्स भी इस शेयर पर बुलिश हैं और दोनों ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर क्रमश: 1800 रुपये कर दिया है। हालांकि मैक्वयरी ने सबसे अलग इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1435 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

6. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की मिलीजुली राय है। नोमुरा ने जहां इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दूसरी ओर सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और उसने इसका भाव घटकर 1,440 रुपये तक आने का अनुमान लगाया है।

7. विप्रो (Wipro)

इस आईटी शेयर को लेकर भी ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है। सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसका भाव टूटकर 280 रुपये तक आने का अनुमान लगाया है। वहीं नोमुरा और मैक्वयरी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए क्रमश: 340 और 330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

यह भी पढ़ें- Laxmi Dental IPO Listing: ₹428 का शेयर ₹528 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।