Credit Cards

Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के बाद ये 7 शेयर कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी और कैन फिन होम्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्टों में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है और इनको लेकर अपनी राय व टारगेट प्राइस जारी किए हैं

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: जेफरीज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस घटाकर 255 रुपये कर दिया है और इसे होल्ड की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी और कैन फिन होम्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्टों में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है और इनको लेकर अपनी राय व टारगेट प्राइस जारी किए हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं-

1. जोमैटो (Zomato)

ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को 290 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि तेज होते कॉम्पिटीशन के बावजूद, Zomato की पोजिशनिंग टॉप-2 खिलाड़ियों में बने रहने की है। फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ धीमी हुई है, लेकिन मुनाफे में सुधार ने चौंकाया। Blinkit के लिए मजबूत एग्जिक्यूशन और बैलेंस शीट कंपनी के पक्ष में जाता है।

दूसरी ओर जेफरीज ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइश 275 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। फूड डिलीवरी में ग्रोथ धीमी रही लेकिन मार्जिन बेहतर रहा। Blinkit का विस्तार तेजी से हो रहा है, जो कॉम्पिटीशन को बढ़ावा दे सकता है। मैनेजमेंट दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रहा है।


वहीं बर्नस्टीन ने जोमैटो के शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 310 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो ने क्विक कॉमर्स पर दोगुना जोर दिया, जिससे ग्रोथ को बढ़ावा मिला। मैनेजमेंट ने एक आक्रामक डार्क स्टोर योजना बनाई। हालांकि क्विक कॉमर्स के विस्तार के चलते मार्जिन पर दबाव देखा गया। फूड डिलीवरी सेगमेंट ने अनुमानों को पीछे छोड़ दिया, मार्जिन 5% एडजस्टेड EBITDA पर स्थिर हो गया।

2. एमसीएक्स (MCX)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,715 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कोर EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा कम रहा। औसत डेली रेवेन्यू में ठहराव से आय और मुनाफे में कमी की संभावना। मौजूदा वैल्यूएशन खिंचा हुआ लग रहा है।

3. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को भी अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 112 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा। रिटेल AUM ग्रोथ धीमी होकर 23% रही। MFI बिजनेस की कलेक्शन दर दिसंबर में सुधरी लेकिन अब भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

4. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Tech)

जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 12,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। मोबाइल और EMS सेगमेंट ने बिक्री में भारी योगदान दिया। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री 32% घटी। 107x FY26 PE पर वैल्यूएशन खिंचा हुआ लग रहा है।

5. पेटीएम (Paytm)

सिटी ने पेटीएम के शेयर को 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 Adjusted EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा। मर्चेंट बिजनेस (डिवाइस और लोन) में मजबूत ग्रोथ। कंपनी Q4 में अडजस्टेड EBITDA ब्रेक-ईवन हासिल करने की राह पर है।

6. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,060 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ मजबूत रही, लेकिन तीसरी तिमाही में यह उम्मीद से कम रही है। दिसंबर तिमाही के दौरान प्री-सेल्स में मजबूत मोमेंटम देखने को मिला, फिर भी यह उम्मीद से 24% कम रहा। तीसरी तिमाही का कलेक्शन भी मजबूत था, लेकिन अधिक कैपेक्स के बीच ऑपरेटिंग कैश फ्लो कमजोर था।

7. कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस 1030 रुपये से घटाकर 855 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ में दबाव के चलते लंबे समय के लक्ष्यों में कटौती करती है। 15% से अधिक RoE अब भी आकर्षक।

दूसरी ओर जेफरीज ने इस शेयर को buy की रेटिंग दी है और इसके लिए 915 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 का मुनाफा अनुमान से 3% कम रहा। लोन ग्रोथ में सुधार FY26 तक संभव। NIM स्थिर रहने की संभावना। ग्रॉस NPA भी चौथी तिमाही में बेहतर होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें-  L&T Finance Q3 results: दिसंबर तिमाही में 2% घटा नेट प्रॉफिट, इंटरेस्ट इनकम 3806.38 करोड़ रुपये पर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।