Get App

Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के बाद ये 7 शेयर कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी और कैन फिन होम्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्टों में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है और इनको लेकर अपनी राय व टारगेट प्राइस जारी किए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 10:22 AM
Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के बाद ये 7 शेयर कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: जेफरीज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस घटाकर 255 रुपये कर दिया है और इसे होल्ड की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी और कैन फिन होम्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्टों में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है और इनको लेकर अपनी राय व टारगेट प्राइस जारी किए हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं-

1. जोमैटो (Zomato)

ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को 290 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि तेज होते कॉम्पिटीशन के बावजूद, Zomato की पोजिशनिंग टॉप-2 खिलाड़ियों में बने रहने की है। फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ धीमी हुई है, लेकिन मुनाफे में सुधार ने चौंकाया। Blinkit के लिए मजबूत एग्जिक्यूशन और बैलेंस शीट कंपनी के पक्ष में जाता है।

दूसरी ओर जेफरीज ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइश 275 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। फूड डिलीवरी में ग्रोथ धीमी रही लेकिन मार्जिन बेहतर रहा। Blinkit का विस्तार तेजी से हो रहा है, जो कॉम्पिटीशन को बढ़ावा दे सकता है। मैनेजमेंट दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें