Stocks On Broker's Radar : यूनाइटेड स्पिरिट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 75% बढ़ा। कंपनी के रेवेन्यू में 9% की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मार्जिन में भी उछाल दिखा। इस स्टॉक पर नुआमा ने बुलिश राय दी है। वहीं टॉरेंट फार्मा का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10.9% बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू 7.8% बढ़कर 2,959 करोड़ रुपये हो गया। नुआमा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर सीमेंस, जायडस लाइफ और हिंडाल्को के शेयर भी आ गये हैं। हिंडाल्को पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट राय दी है।
नुआमा ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर कहा कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। EBITDA उम्मीद से ज्यादा रहा। उम्मीद के मुताबिक सालाना आधार पर कुल वॉल्यूम में 6.9% की ग्रोथ देखने को मिली। A&P खर्च में 2.8% की गिरावट दिखी। अन्य आय में सालाना 25.8% तो तिमाही आधार पर 10.5% की कमी रही। P&A वॉल्यूम/वैल्यू में बढ़ोतरी दिखी। पॉपुलर वॉल्यूम में 2.2% की गिरावट नजर आई। कॉस्ट कंट्रोल से ग्रॉस/EBITDA मार्जिन में 114bp/356bp का सुधार दिखाई दिया। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1820 रुपये तय किया है।
नुआमा ने टोरेंट फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 3760 रुपये तय किया है। चौथी तिमाही में रेवन्यू में 1% की कमी देखने को मिली। एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक है जबकि एडजस्टेंड PAT अनुमान से 2% कम रहा। अमेरिका में नए लॉन्च और विकास में तेजी आने की संभावना है। जर्मनी में भी वित्त वर्ष 26 में टेंडर जीतने से कंपनी को लाभ होगा।
जेपी मॉर्गन ने हिंडाल्को पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का EBITDA विस्तार के लिए घरेलू कारोबार सही दिशा में है। कर्ज घटने, ऑर्गैनिक ग्रोथ से नोवेलिस की चुनौतियां घटेंगी। EBITDA अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 720 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने जायडस लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26F गाइडेंस अनुमान से ज्यादा रहा। FY26 में US रेवेन्यू सिंगल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है। FY26F में मार्जिन 26% से ज्यादा संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1140 रुपये तय किया है।
सीमेंस पर राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म नुआमा ने कहा कि कंपनी के Q2FY25 के नतीजे सुस्त रहे लिहाजा इस पर उन्होंने होल्ड रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 3170 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)