Stocks On Broker's Radar : यूनाइटेड स्पिरिट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 75% बढ़ा। कंपनी के रेवेन्यू में 9% की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मार्जिन में भी उछाल दिखा। इस स्टॉक पर नुआमा ने बुलिश राय दी है। वहीं टॉरेंट फार्मा का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10.9% बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू 7.8% बढ़कर 2,959 करोड़ रुपये हो गया। नुआमा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर सीमेंस, जायडस लाइफ और हिंडाल्को के शेयर भी आ गये हैं। हिंडाल्को पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट राय दी है।