Get App

Stocks On Broker's Radar: यूनाइटेड स्पिरिट्स, सीमेंस, जाइडस लाइफ, टॉरेंट फार्मा और हिंडाल्को के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

United Spirits पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1820 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। EBITDA उम्मीद से ज्यादा रहा। उम्मीद के मुताबिक सालाना आधार पर कुल वॉल्यूम में 6.9% की ग्रोथ देखने को मिली। A&P खर्च में 2.8% की गिरावट दिखी। अन्य आय में सालाना 25.8% तो तिमाही आधार पर 10.5% की कमी रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 21, 2025 पर 11:44 AM
Stocks On Broker's Radar: यूनाइटेड स्पिरिट्स, सीमेंस, जाइडस लाइफ, टॉरेंट फार्मा और हिंडाल्को के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Hindalco पर जेपी मॉर्गन ने कहा कि कंपनी का EBITDA विस्तार के लिए घरेलू कारोबार सही दिशा में है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 720 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : यूनाइटेड स्पिरिट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 75% बढ़ा। कंपनी के रेवेन्यू में 9% की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मार्जिन में भी उछाल दिखा। इस स्टॉक पर नुआमा ने बुलिश राय दी है। वहीं टॉरेंट फार्मा का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10.9% बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू 7.8% बढ़कर 2,959 करोड़ रुपये हो गया। नुआमा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर सीमेंस, जायडस लाइफ और हिंडाल्को के शेयर भी आ गये हैं। हिंडाल्को पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट राय दी है।

Nuvama On United Spirits

नुआमा ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर कहा कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। EBITDA उम्मीद से ज्यादा रहा। उम्मीद के मुताबिक सालाना आधार पर कुल वॉल्यूम में 6.9% की ग्रोथ देखने को मिली। A&P खर्च में 2.8% की गिरावट दिखी। अन्य आय में सालाना 25.8% तो तिमाही आधार पर 10.5% की कमी रही। P&A वॉल्यूम/वैल्यू में बढ़ोतरी दिखी। पॉपुलर वॉल्यूम में 2.2% की गिरावट नजर आई। कॉस्ट कंट्रोल से ग्रॉस/EBITDA मार्जिन में 114bp/356bp का सुधार दिखाई दिया। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1820 रुपये तय किया है।

Nuvama on Torrent Pharma

नुआमा ने टोरेंट फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 3760 रुपये तय किया है। चौथी तिमाही में रेवन्यू में 1% की कमी देखने को मिली। एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक है जबकि एडजस्टेंड PAT अनुमान से 2% कम रहा। अमेरिका में नए लॉन्च और विकास में तेजी आने की संभावना है। जर्मनी में भी वित्त वर्ष 26 में टेंडर जीतने से कंपनी को लाभ होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें