Credit Cards

Stocks On Broker's Radar: एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

AB Fashion पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही। डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। उनके मुताबिक Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
Supreme Industries पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 5150 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन दांव लगाया है। L&T Finance पर ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। AB Fashion पर ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

UBS ON L&T FINANCE

यूबीएस ने एलएंडटी फाइनेंस पर कहा कि इसका रिस्क-रिवॉर्ड में संतुलन दिख रहा है। तीन महीने में शेयर 39% दौड़ा है। MFI समेत दूसरे कारोबार में सुधार शेयर के भाव में शामिल है। इसके मार्जिन रेंजबाउंड रहने की उम्मीद है। करीब 2.4-2.5% क्रेडिट कॉस्ट से RoA/RoE में सुधार की गु्ंजाइश सीमित है। कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 177 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON AB FASHION


जेफरीज ने एबी फैशन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही। डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। उनके मुताबिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है।

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

JEFFERIES ON SUPREME INDUSTRIES

जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि ये शेयर 1 महीने में 20% से ज्यादा दौड़ा है। PVC कीमतों में स्थिरता से राहत मिल रही है। इस समय PVC कीमतें 15 साल में $700/MT के साथ निचले स्तर पर हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 5150 रुपये तय किया है।

JP MORGAN ON TITAN

जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 3350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट में कंपनी ने मजबूत ज्वेलरी डिमांड की बात कही है। छोटी अवधि में मिड हाई टीन्स ज्वेलरी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। 11-11.5% के ज्वेलरी मार्जिन पर खरा उतरने का कंपनी को भरोसा है। विदेश में विस्तार ग्रोथ के लिए अहम लीवर है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।