Top 4 Intraday Stocks: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24600 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी भी 600 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी दिख रही है। वहीं INDIA VIX करीब 9% उछलकर 15 के पार निकल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने युनाइडेट स्पिरिट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने विप्रो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए आयशर मोटर्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने पीएनसी इंफ्रटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने United Spirits के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1440 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 29/33/37 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Wipro पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Wipro में 258 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 265/270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 252 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Eicher Motors
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Eicher Motors पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Eicher Motors में 5223 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 5060 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5350 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - PNC Infratech
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से PNC Infratech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि PNC Infratech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 305 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 350 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)