Stocks On Broker's Radar: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और MGL के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

ICICI Prudential Life पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी चौथी तिमाही में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
MGL जेफरीज ने खरीदारी के नजरिये से कवरेज शुरू किया है और इस स्टॉक पर 1220 रुपये का लक्ष्य दिया है

Stocks On Broker's Radar: चौथी तिमाही में ICICI Prudential के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे। कंपनी का APE 3% घटकर 3,502 करोड़ रुपये हो गया। Value Of New Bizness का आंकड़ा भी उम्मीद से कम रहा। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। वहीं ICICI Lombard का मुनाफा दो परसेंट घटा। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 26% की गिरावट नजर आई। जेफरीज और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। इसके अलावा आईसीआई लोम्बार्ड, इंडसइंड बैंक के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली इक्वलवेट रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।

JEFFERIES ON ICICI Prudential Life

जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 670 रुपये तय किया है। इसका चौथी तिमाही (4Q FY25) में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। 4Q FY25 में VNB +2% 800 करोड़ रुपये रहा। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है। FY25-28 के बीच सालाना VNB ग्रोथ 14% रहने का अनुमान रहा है।

NUVAMA ON ICICI Prudential Life


नुआमा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर कहा कि Q4 के ग्रुप APE में 33.1% का उछाल दिखाई दिया। लेकिन रिटेल APE में 7.8% की गिरावट आई है। रिटेल APE घटने से कुल APE 3.2% घटा है। प्रोडक्ट मिक्स बदलने से VNB मार्जिन को सपोर्ट मिला है। VNB ग्रोथ 4.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट 680 रुपये तय किया है।

MORGAN STANLEY ON ICICI Lombard

मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर राय देते हुए कहा कि कमजोर अंडरराइटिंग और इन्वेस्टमेंट इनकम के चलते मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26 के अनुमानित P/E के 36x पर शेयर नजर आ रहा है लिहाजा इसमें तेजी की गुंजाइश सीमित है। फिर भी ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1855 रुपये तय किया है।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

JEFFERIES ON ICICI Lombard

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मोटर सेगमेंट से सरकारी कंपनियों से तगड़ा कंपिटीशन का कंपनी पर असर हुआ है। मोटर TP प्रीमियम में बढ़ोतरी कंपनी के लिए पॉजिटिव रही। इसके ग्रॉस प्रीमियम में 2% की बढ़ोतरी हुई है।

JEFFERIES ON MGL

जेफरीज ने एमजीएल पर कहा कि APM गैस आवंटन में 18% की कमी की गई है। आवंटन में कमी से CNG वॉल्यूम में 26% की कमी आ सकती है। आवंटन में कमी की भरपाई नए गैस कुओं से होगी। APM से 30% प्रीमियम पर नए कुओं से गैस मिलेगी। FY25-27 के दौरान फ्लैट EPS रह सकता है। मजबूत वॉल्यूम लेकिन सीमित मार्जिन से फ्लैट EPS संभव है। हाल में CNG-PNG कीमतों में बढ़ोतरी से भी असर कम नहीं होगा। इस पर ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1220 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।