Stocks on Broker's Radar: आज डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) कंपनी पर फोकस है। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने सफाई जारी की है और कहा है कि UPI लेनदेन पर MDR (Merchant Discount Fees) चार्ज लगाने का इरादा नहीं है। डिजिटल पेमेंट पर मर्चेंट से MDR लिया जाता है। इस अपडेट के बाद से ये स्टॉक फोकस में है इस पर यूबीएस ने न्यूट्रल राय दी है। वहीं फार्मा स्टॉक डॉ रेड्डीज पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज एचडीएफसी लाइफ और टाटा कम्यूनिकेशंस के स्टॉक्स भी बाजार के रडार पर आ गये हैं।
यूबीएस ने पेटीएम पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यूबीएस ने पेटीएम पर UPI लेनदेन पर MDR चार्ज लगाने का इरादा नहीं। इसमें देरी/कोई एम.डी.आर. नहीं होना पेटीएम के लिए भावनात्मक रूप से निगेटिव है। एम.डी.आर. या इंसेटिव्स से 1 बीपी नेट मार्जिन में वृद्धि होती है। इनमें से किसी एक के नहीं होने से वित्त वर्ष 26/27 में EBITDA में 10% से अधिक गिरावट का जोखिम है।
नोमुरा ने फार्मा स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि मैनेंजमेंट ने ग्रोथ और मुनाफे के 4 लीवर्स के बारे में बताया है। gRevlimid से आगे बढ़कर ग्रोथ और मुनाफे का रोडमैप दिया है। बेस बिजनेस में ग्रोथ दिख सकती है। यहां Semaglutide में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी अभी भी $2–2.5 अरब की खरीद के सौदे कर सकती है। हालांकि नए सौदों पर कंपनी वैल्युएशन को लेकर सतर्क रहेगी। मैनेंजमेंट खर्चों में करीब 500 Bps की कटौती कर सकता है। करीब 25% EBITDA मार्जिन सुनिश्चित करने के लिए खर्चों में कटौती की जा सकती है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1575 रुपये तय किया है।
GOLDMAN SACHS ON HDFC LIFE
गोल्डमैन सैक्स ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि इसमें 830 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक प्रोडक्ट्स के मुनाफे पर फोकस बना रहेगा। मैनेजमेंट को पहली छमाही में मध्यम और दूसरी छमाही में मजबूत बिजनेस की उम्मीद है। उनका मानना है कि कंपनी इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। सरेंडर प्रॉफिट का असर अब काफी हद तक कम हो गया है।
CLSA ON TATA COMMUNICATION
सीएलएसए ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर राय देते हुए कहा कि FY28 में डेटा सेगमेंट से 19,500 करोड़ रेवेन्यू बढ़ सकता है। कंपनी की वित्त वर्ष 28 तक डेटा रेवेन्यू को 19,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 28,000 करोड़ रुपये करने की इच्छा है। मैनेजमेंट का लक्ष्य EBITDA मार्जिन 23-25% और RoCE गाइडेंस 25% करना है। ब्रोकरेज ने इ स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )