Stocks on Broker's Radar: जोमैटो, एनएमडीसी, दीपक नाइट्राइट, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें

Zomato पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 82 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने गुड़गांव में घर पर बने खानों के लिए वाजिब कीमतों पर पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। ये प्रयोग कंपनी का प्रॉफिट बढ़ायेगा या फिर इसको बंद कर दिया जायेगा इस पर नजरें बनी रहेंगी

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
AXIS BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ब्रोकरेज हाउसेज ने आज कौन से स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इसके बारे में सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे निवेशकों शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त होती है। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताया जाता है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (ZOMATO), एनएमडीसी (NMDC), दीपक नाइट्राइट (DEEPAK NITRITE), एक्सिस बैंक (AXIS BANK), नेस्ले (NESTLE INDIA) और सन फार्मा (SUN PHARMA) के स्टॉक्स को अपने रडार पर रखा है। जानते हैं उनकी रणनीति और टारगेट प्राइस-

    BROKERAGES ON ZOMATO

    CITI ON ZOMATO

    सिटी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 76 रुपये/शेयर तय किया है।


    MS On Zomato

    मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने गुड़गांव में वाजिब कीमतों पर घर पर बने खानों के लिए पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। ये कंपनी का प्रॉफिट बढ़ायेगा या फिर इस प्रयोग को बंद कर दिया जायेगा इस पर नजरें बनी हुई हैं।

    MOFSL ON NMDC

    मोतीलाल ओसवाल ने एनएमडीसी पर बाय रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आगे की ग्रोथ के लिए कंपनी अच्छी स्थिति में है।

    MOFSL ON DEEPAK NITRITE

    मोतीलाल ओसवाल ने दीपक नाइट्राइट पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है फेनोलिक डिवीजन की मार्जिन पर दबाव रहने की आशंका है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    MS ON AXIS BANK

    मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट को लगता है कि मार्च 2023 तक सिटी का अधिग्रहण पूरा हो सकता है।

    UBS ON NESTLE INDIA

    यूबीएस ने नेस्ले इंडिया पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 23000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का फोकस ग्रामीण इलाकों में ग्रोथ और प्रोडक्शन बढ़ाने पर है।

    CS ON SUN PHARMA

    सीएस ने सन फार्मा पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    MS ON GUJARAT GAS

    मॉर्गन स्टैनली ने गुजरात गैस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 562 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।