ब्रोकरेज हाउसेज ने आज कौन से स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इसके बारे में सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे निवेशकों शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त होती है। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताया जाता है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (ZOMATO), एनएमडीसी (NMDC), दीपक नाइट्राइट (DEEPAK NITRITE), एक्सिस बैंक (AXIS BANK), नेस्ले (NESTLE INDIA) और सन फार्मा (SUN PHARMA) के स्टॉक्स को अपने रडार पर रखा है। जानते हैं उनकी रणनीति और टारगेट प्राइस-
मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने गुड़गांव में वाजिब कीमतों पर घर पर बने खानों के लिए पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। ये कंपनी का प्रॉफिट बढ़ायेगा या फिर इस प्रयोग को बंद कर दिया जायेगा इस पर नजरें बनी हुई हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने एनएमडीसी पर बाय रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आगे की ग्रोथ के लिए कंपनी अच्छी स्थिति में है।
मोतीलाल ओसवाल ने दीपक नाइट्राइट पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है फेनोलिक डिवीजन की मार्जिन पर दबाव रहने की आशंका है।
मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट को लगता है कि मार्च 2023 तक सिटी का अधिग्रहण पूरा हो सकता है।
यूबीएस ने नेस्ले इंडिया पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 23000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का फोकस ग्रामीण इलाकों में ग्रोथ और प्रोडक्शन बढ़ाने पर है।
सीएस ने सन फार्मा पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने गुजरात गैस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 562 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )