Marathon Trends Advisory के सीईओ अतुल सूरी का कहना है कि बाजार में एक बार स्थिरता आ जाने पर ऑटो, ऑटो एंसिलरी, इंफ्रा स्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में पॉजिटिव सरप्राइस देखने को मिल सकता हैं। CNBC TV18 से 21 जून को हुई अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार का करेक्शन इस समय काफी दिलचस्प मोड़ पर है। मेरा विश्वास है कि ऐसे स्टॉक जो इस गिरते बाजार में कम गिरे हैं वो अगले बुल मार्केट के लीडर साबित होंगे। मेरी यह बात ऑटो, ऑटो एंसिलरी , इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी शेयरों के लिए भी उतनी ही सही है जितनी पूरे बाजार के लिए।
अतुल सुरी को उम्मीद है कि ऑटो स्टॉक आगे मजबूत प्रदर्शन करते नजर आएंगे। यह सेक्टर काफी लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहा है लेकिन हाल के दिनों में इस सेक्टर में मजबूती देखने को मिली है। करेक्शन के इस दौर में भी ऑटो स्टॉक पिछले 6-9 महीनों के दौरान मजबूती से डटे हुए हैं। अब आगे एक बार बाजार के पटरी पर लौटने पर ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयर जोरदार तेजी दिखाते नजर आएंगे।
अतुल सूरी का कहना है कि Tata Motors और Ashok Leyland जैसे दिग्गज ऑटो शेयरों के साथ ही ऑटो कलपुर्जे बनाने वाले कई ऐसे स्टॉक है जिनमें हमें आगे जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।
अतुल सूरी का मानना है कि आगे इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा। इंफ्रा सेक्टर 10 साल की ज्यादा की अवधि से अंडरपरफॉर्म करता रहा है। 2008 में इंफ्रा सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद से यह दबाव में है लेकिन पिछले 8-9 महीनों की गिरावट के दौर में तमाम इंफ्रा और इंजीनियरिंग स्टॉक ऐसे रहे हैं जिन्होंने कमजोर माहौल में भी मजबूती दिखाई है। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि आगे देश की इकोनॉमी में ग्रोथ के साथ इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेजी आएगी।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत की इकोनॉमी तुलनात्मक रुप से काफी मजबूत नजर आ रही है। एक बार स्थितियां सामान्य होने पर हमें तेजी से ग्रोथ आती नजर आएगी। इंफ्रा, ऑटो , रियल एस्टेट ऐसे सेक्टर है जो हमारी इकोनॉमी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इकोनॉमी में ग्रोथ का इन सेक्टरों को सीधा फायदा मिलेगा।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)