Credit Cards

Stocks To Buy: डबल डिजिट रिटर्न का लालच! टाटा मोटर्स और L&T समेत इन 5 शेयरों पर रखें पैनी नजर

निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे इंवेस्टर्स को खुशियां मिलीं ये तेजी दूसरे हफ्ते भी जारी रहने के आसार हैं

अपडेटेड May 26, 2024 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार में इन स्टॉक्स से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

भारतीय शेयर बाजार ने चुनावी अनिश्चितताओं और वैल्यूएशन को लेकर चिंताओं के बावजूद पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे इंवेस्टर्स को खुशियां मिलीं। ये तेजी दूसरे हफ्ते भी जारी रहने के आसार हैं। मगर चुनाव और महंगाई की चिंताओं के बीच भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन पर एनालिस्ट की पैनी नजर है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट- रिसर्च अजीत मिश्रा ने 5 दमदार शेयरों के बारे में बताया, जो कम समय में मोटा लाभ कमाकर दे सकते हैं।

टाटा मोटर्स: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 960.55 रुपये | टारगेट प्राइस: 1,200 रुपये | स्टॉप लॉस: 909 रुपये

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। 920 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिलने के बाद शेयरों में उछाल आया है। यह 1200 रुपये के टारगेट को दर्शाता है। वहीं 900 रुपये को स्टॉप लॉस रखना सही रहेगा। टेक्निकल एनलिसिस्ट भी तेजी के संकेत दे रहे हैं।


टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 1,098.25 रुपये | टारगेट प्राइस: 1,300 रुपये | स्टॉप लॉस: 1,050 रुपये

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1115 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर मजबूत तेजी दिखा रहा है। RSI भी 37 से 53 तक बढ़कर तेजी का संकेत दे रहा है। 1056 रुपये के आसपास मजबूत बेस बनता दिख रहा है। खतरा कम करने के लिए स्टॉप लॉस 1050 रुपये पर रखें। टारगेट 1300 रुपये या उससे ऊपर रखा जा सकता है।

लार्सन एंड टूब्रो: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 3,625.90 रुपये | टारगेट प्राइस: 4,000 रुपये | स्टॉप लॉस: 3,400 रुपये

लार्सन एंड टूब्रो (L&T) 3,600 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो मंदी के बाद तेजी का संकेत देता है। बड़े वॉल्यूम के साथ बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनने से निकट भविष्य में 3,800 रुपये और 4,000 रुपये के टारगेट प्राइस को प्राप्त करने की संभावना है। गिरावट पर खरीदारी पर विचार करना सही हो सकता है, खासकर 3,490 रुपये के आसपास। साथ ही, L&T 100 और 200 डे के ईएमए सहित महत्वपूर्ण एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर स्थित है। यह तेजी कायम रहने का संकेत देता है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 796.45 रुपये | टारगेट प्राइस: 900 रुपये | स्टॉप लॉस: 742 रुपये

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के लिए अच्छा समय! कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ बढ़ते हाउसिंग मार्केट का फायदा उठा सकती है। आगामी चुनावों में सरकार की पॉजिटिव नीतियों से मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। मौजूदा 770-800 रुपये के रेंज में खरीदारी अच्छी साबित हो सकती है। टारगेट 830-900 रुपये के बीच रखें। स्टॉप लॉस 742 रुपये है और यह निवेश 15 से 60 दिनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सौराष्ट्र सीमेंट: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 124 रुपये | टारगेट प्राइस: 150 रुपये | स्टॉप लॉस: 115 रुपये

चुनावों के वक्त बढ़ते निर्माण और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से सीमेंट की मांग बढ़ सकती है जिससे सौराष्ट्र सीमेंट को फायदा हो सकता है। इसने एक साल में 101% का रिटर्न दिया और अब ब्रेकआउट की तैयारी में है। इसकी कीमत 120-123 रुपये के बीच खरीदें, टारगेट 128-150 रुपये और स्टॉप लॉस 115 रुपये पर रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।