Anant Raj Shares: अनंत राज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। मोतीलाल ओसवाल ने अनंत राज के शेयरों में पर अपनी 'buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 807 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,085 रुपये था। हालांकि इसके बावजूद, यह नया टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से लगभग 43% की तेजी का संभावना दिखाता है।
मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। अनंत राज ने जून तिमाही में 590 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 26% और तिमाही आधार पर 10% की बढ़ोतरी है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये आंकड़े उसके अनुमानों से बेहतर रहे।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अनंत राज का रेजिडेंशियल सेगमेंट 2025 से 2030 के बीच 1.4 करोड़ स्क्वायर फीट बिक्री योग्य एरियार डिलीवर करेगी, जिससे करीब 7,200 करोड़ रुपये का कुल ऑपरेटिंग प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (NOPAT) जेनरेट होने का अनुमान है।
मोतीलास ओसवाल ने बताया कि अगर इस रेजिडेंशियल बिजनेस के कैश फ्लो को 11.6% WACC और 5% टर्मिनल ग्रोथ रेट के आधार पर डिस्काउंट किया जाए, तो यह 8,700 करोड़ रुपये की ग्रॉस एनुअल वैल्यू देता है, यानी 253 रुपये प्रति शेयर। वहीं, एन्युइटी बिजनेस की वैल्यूएशन को 9.5% की कैपिटलाइजेशन रेट से डिस्काउंट करते हुए इसका वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये या 30 रुपये प्रति शेयर किया गया है।
डेटा सेंटर सेगमेंट में संभावनाएं
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अनंत राज का डेटा सेंटर बिजनेस अगले कुछ सालों में तेजी से बढ़ेगा। कंपनी की क्षमता वित्त वर्ष 2024 के 6 मेगावॉट से बढ़कर वित्त वर्ष 2032 तक 307 मेगावॉट हो सकती है। इसके साथ ही, क्लाउड सर्विसेज का योगदान 0.5 मेगावॉट से बढ़कर 77 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, “हमने वित्त वर्ष 2032 तक डेटा सेंटर सेगमेंट के लिए फ्री कैश फ्लो मॉडल किया है, जिसमें 11.6% की डिस्काउंट रेट, 3% रेंटल एस्केलेशन और 3% टर्मिनल ग्रोथ रेट को शामिल किया गया है। इसका कुल एंटरप्राइज वैल्यू 14,900 करोड़ रुपये या 435 रुपये प्रति शेयर बनता है।”
इस बीच अनंत राज के शेयर मंगलवार 28 जुलाई को कारोबार के दौरान करीब 2.7 फीसदी तक उछलकर 578.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 32.45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।