32% तक चढ़ सकता है इस EV कंपनी का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' रेटिंग

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के शेयर आज 30 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। Nomura और HSBC दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने इस स्टॉक को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
Ather Energy Shares: एथर एनर्जी फिलहाल भारत की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के शेयर आज 30 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। Nomura और HSBC दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने इस स्टॉक को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और शेयर में 32% तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एथर एनर्जी के लिए 458 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं HSBC ने इसे 450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सुबह 9.30 बजे के करीब, एथर एनर्जी के शेयर एनएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 351.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके IPO प्राइस 321 रुपये से थोड़ा ऊपर है। इस साल अब तक शेयर में करीब 14.8% की तेजी आ चुकी है।

EV सेगमेंट में लंबी अवधि की बड़ी संभावना

नोमुरा का कहना कि आने वाले दशक में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में ग्रोथ की अगुआई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) करेंगे और एथर एनर्जी इसका बड़ा लाभार्थी बन सकता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि टू-व्हीलर सेगमेंट में EV की हिस्सेदारी FY24 के 6% से बढ़कर FY30 तक 19% तक पहुंच सकती है। इसके मुकाबले इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाहनों की वॉल्यूम ग्रोथ इस दौरान अपने पीक पर पहुंच जाएगी।


Ather Energy की मजबूत बाजार हिस्सेदारी

HSBC ने कहा कि एथर एनर्जी फिलहाल भारत की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। इसके पास करीब 14% मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज ने कहा कि एथर एनर्जी का प्रोडक्ट क्वालिटी और टेक्नोलॉजी लीडरशिप इतनी मजबूत है कि बड़े संसाधानों वाली राइवल कंपनियां भी इसे आसानी से रिप्लिकेट नहीं कर सकते।

HSBC ने यह भी जोड़ा कि स्टॉक प्राइस का प्रदर्शन मुख्य रूप से कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, न कि केवल इंडस्ट्री ग्रोथ पर। EV सेगमेंट में पैठ की तेज रफ्तार कंपनी की कमाई और वैल्यूएशन में अहम अपसाइड ला सकती है।

रेवेन्यू ग्रोथ में उछाल की उम्मीद

HSBC का अनुमान है कि एथर एनर्जी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 से 2028 के 47% की CAGR से बढ़ेगा। वहीं पर, कंपनी का EBITDA अगले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक ब्रेक-ईवन पर पहुंचने की संभावना है।

Ather Energy के शेयर को फिलहाल कुल चार एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से चारों ने इस स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें- Asian Paints Share Price: कंपनी का मुनाफा घटा, सिटी की स्टॉक पर बिकवाली की राय, जानें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।