GAIL Shares: 'महंगी गैस' की उम्मीद ने बढ़ाई खरीदारी, इस भाव तक जाएगा शेयर

GAIL Shares: महंगी गैस निवेशकों के पोर्टफोलियो को और मजबूत कर सकती है। ऐसा मानना है वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का जिसने सरकारी गैस कंपनी गेल (GAIL) को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जानिए कि जेफरीज के इस पॉजिटिव रुझान की वजह क्या है और ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
GAIL Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सरकारी गैस कंपनी गेल के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

GAIL Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सरकारी गैस कंपनी गेल के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज का कहना है कि यूनीफाइड पाइपलाइन टैरिफ में उम्मीद के मुताबिक उछाल से इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। जेफरीज के इस पॉजिटव रुझान पर आज गेल के शेयर भी चमक उठे और बाजार खुलते ही उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58% की बढ़त के साथ ₹186.85 पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.77% के उछाल के साथ ₹187.20 तक पहुंच गया था। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

GAIL पर क्यों है Jefferies बुलिश

जेफरीज ने 26 जून के अपने नोट में गेल को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के बोर्ड की बैठक है जिसमें फाइनल यूनिफाइड टैरिफ ऑर्डर नोटिफाई हो सकता है। गेल ने यूनिफाइड टैरिफ में यूनिफाइड टैरिफ को 33% बढ़ाकर ₹78 प्रति mmbtu मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) करने की मांग की है। हालांकि जेफरीज का कहना है कि अगर 33% बढ़ोतरी नहीं होती है तो 10% बढ़ोतरी की संभावना बहुत अधिक है। कंपनी खुद अपने यूनिफाइड पाइपलाइन सिस्टम की क्षमता में 6% की गिरावट के चलते टैरिफ में 20% बढ़ोतरी के आसार देख रही है। इस बढ़ोतरी से गेल को कितना फायदा मिलेगा, इसे लेकर जेफरीज का अनुमान है कि 10-20% की बढ़ोतरी से गेल का ट्रांसमिशन EBITDA वित्त वर्ष 2027 में 13% या 26% बढ़ सकता है। रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) भी 10% या 12% तक पहुंच सकता है जोकि अभी 8% पर है।


एक साल में कैसी रही GAIL के शेयरों की चाल

गेल के शेयर पिछले साल 31 जुलाई 2024 को ₹246.35 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से आठ महीने में यह 38.87% टूटकर 4 मार्च 2025 को ₹150.60 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹210 पर फिक्स किया है लेकिन ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि टैरिफ में बदलाव और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार से इसके शेयर ₹235-₹250 तक भी पहुंच सकते हैं।

Delhivery Block Deal: Morgan Stanley समेत इन दिग्गजों ने खरीदे शेयर, इस भाव पर हुआ सौदा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।