पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजारों में मंदी छाई हुई थी। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने और हमास और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण शेयर बाजार में निवेश को लेकर निवेशकों में डर था। गुजरे सप्ताह में शेयर बाजार 2.5 प्रतिशत टूटे। हालांकि शुक्रवार 27 अक्टूबर को बाजार में सुधार देखा गया और बीएसई सेंसेक्स 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 63,782.80 पर और एनएसई निफ्टी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,047.25 पर बंद हुए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। लेकिन क्या निवेशक इस उतार-चढ़ाव के बीच भी बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं? जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने मिडकैप सेक्टर के ऐसे 5 स्टॉक्स सुझाए हैं, जिन पर आप दांव लगा कर भविष्य में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शाह को इन सभी स्टॉक्स में 18-20 महीनों की अवधि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना दिखती है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये 5 स्टॉक...
1. Indian Hotels | CMP: Rs 376
टाटा समूह की इस होटल कंपनी को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बेस्ट माना जाता है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 की अच्छी शुरुआत की और रेवेन्यु दहाई अंकों में बढ़ा। सितंबर 2023 में, IHCL ने अपना सबसे अच्छा कारोबार दर्ज किया क्योंकि G20 शिखर सम्मेलन के कारण रूम्स की जमकर बुकिंग हुई। आगे आगामी शादी और छुट्टियों के सीजन में रूम्स की मांग हाई रहेगी, ऑक्यूपेंसी रेशियो में और सुधार होगा और हर एवरेज रूम के लिए रेवेन्यु उच्च स्तर पर रहेगा।
उपभोक्ताओं की यात्रा की आदतों में बदलाव, व्यावसायिक यात्रा में सुधार और विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी सुधार से आईएचसीएल की स्थिति मजबूत रहेगी। इससे रेवेन्यु और प्रॉफिटेबिलिटी में और वृद्धि होगी। चूंकि केवल 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 8 प्रतिशत गिर गया है, ऐसे में मानना यह है कि यह किसी के भी पोर्टफोलियो के लिए एक आकर्षक एडिशन है।
2. Ashok Leyland | CMP: Rs 166
कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लीलैंड की वित्त वर्ष 2022 तक 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ट्रक सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति थी। यह अपनी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी के साथ लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (एलसीवी) सेगमेंट में भी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है। मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी ने वाहन की लागत को कम करने के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सुधार किया है। कंपनी अपने ईवी या इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के साथ-साथ एलसीवी में एक मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन का दावा करती है। इसके अलावा, कंपनी ने कमजोर क्षेत्रों (उत्तर और पूर्व के बाजारों) में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर, अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करके और लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च करके बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 191 रुपये से 16 प्रतिशत टूट गया है और यह इसे एक ठोस पोर्टफोलियो एडिशन बनाता है।
3. KPIT Technology | CMP: Rs 1,120
केपीआईटी टेक, ऑटोमोटिव कंपनियों को सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्रदान करती है। इसका लगभग सारा रेवेन्यु ऑटोमोटिव व्यवसाय से आता है। इसलिए मानना यह है कि स्केलेबिलिटी की संभावना बहुत बड़ी है क्योंकि ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स नई टेक्नोलॉजी में भारी निवेश कर रहे हैं। केवल 10 दिनों में स्टॉक में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। उम्मीद है कि यह लंबी अवधि में एक मेजर वेल्थ बूस्टर होगा। पुणे स्थित केपीआईटी टेक भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका, जापान और चीन के बाजारों में भी सर्विसेज देती है। कंपनी ने पिछले छह महीनों में Coforge और L&T Technology जैसे अन्य मिडकैप टेक्नोलॉजी शेयरों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
4. Cyient | CMP: Rs 1,604
कंपनी में अगला लार्ज-कैप स्टॉक बनने की पूरी क्षमता है। कंपनी इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स, नेटवर्क और ऑपरेशंस पर फोकस करती है। अधिकांश आईटी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में कमजोर रिपोर्ट दी है, लेकिन Cyient ने लगातार अच्छे आंकड़े दिए हैं। सितंबर तिमाही में इसकी आय में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मुनाफे में साल-दर-साल 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई।वैल्यूएशन के लिहाज से स्टॉक 25x पीई मल्टीपल पर सस्ते में कारोबार कर रहा है, जबकि कोफोर्ज जैसे काम्पिटीटर 41x पीई मल्टीपल पर कारोबार कर रहे हैं। Cyient स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 22 प्रतिशत नीचे आ चुका है। यह निवेश करने का एक अच्छा अवसर है।
5. KEC International | CMP: Rs 637
यह एक डायवर्सिफाइड कैपिटल गुड्स इंजीनियरिंग कंपनी है, जो बड़े पैमाने पर भारतीय रेलवे को सेवा प्रदान करती है। कंपनी का अफ्रीका, मध्य एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया सहित 48 से अधिक देशों में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट है। हालांकि पावर ट्रांसमिशन सबसे बड़ा व्यवसाय क्षेत्र है, कंपनी की पावर सिस्टम, केबल, रेलवे, टेलीकॉम और जल क्षेत्र में भी मौजूदगी बढ़ रही है। मजबूत बिजली मांग की को देखते हुए, केईसी इंटरनेशनल के सभी व्यावसायिक क्षेत्र फायदे में रहेंगे। कंपनी के पास वित्त वर्ष 24 में 25,000 करोड़ रुपये (सालाना 11 प्रतिशत अधिक) का ऑर्डर फ्लो गाइडेंस है, जिसमें से इस साल अब तक ऑर्डर इनफ्लो 7,500 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। इसलिए, यह हेल्दी ऑर्डर बुक आने वाली तिमाहियों में बेहतर रेवेन्यु का भरोसा दिलाती है और इसे आपके पोर्टफोलियो के लिए एक योग्य एडिशन बनाती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।