Nifty Weekly Stock Gain: इस कारोबारी हफ्ते मार्केट में कोहराम मचा रहा। निफ्टी 50 (Nifty 50) के सिर्फ तीन शेयर ही इस हफ्ते ग्रीन जोन में बंद हुए। हालांकि इनमें भी सिर्फ एक शेयर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ही 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और बाकी दोनों में एक फीसदी से कम तेजी रही जिसमें से एक सरकारी कंपनी है। वहीं दूसरी तरफ भहराने वाले शेयरों की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते शेयर 7 फीसदी तक टूट गए। ओवरऑल मार्केट की बात करें तो 17 अक्टूबर के बाद लगातार छह कारोबारी दिनों में निफ्टी 3.51 फीसदी टूट गया। इसके बाद फिर सातवें दिन यह 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो चार दिन कारोबार हुआ और ओवरऑल निफ्टी ढाई फीसदी कमजोर हुआ है।
Nifty Weekly Gainer: किन शेयरों में रही तेजी
इस कारोबारी हफ्ते निफ्टी 50 के सिर्फ तीन शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक 2 फीसदी मजबूत हुआ जबकि एचसीएल 0.86 फीसदी और कोल इंडिया 0.67 फीसदी। एक्सिस बैंक की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दो दिन में ढाई फीसदी टूट गया था लेकिन फिर अगले दो कारोबारी दिनों में शानदार तिमाही नतीजे पर 5 फीसदी उछल गया।
Nifty Weekly Losers: किन शेयरों में तेज गिरावट
निफ्टी के वीकली टॉप लूजर्स की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट यूपीएल में रही। यह इस कारोबारी हफ्ते के चार कारोबारी दिनों (24 अक्टूबर को दशहरा के चलते मार्केट में कारोबार बंद था) 7.40 फीसदी टूट गया। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज 5.60 फीसदी, JSW स्टील 4.89%, HDFC लाइफ 4.84% गिर गए। रेड जोन के शेयरों में इस हफ्ते सबसे कम गिरावट एसबीआई में रही जो 0.30 फीसदी कमजोर हुआ, तो ONGC 0.64 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) भी 0.68 फीसदी फिसला है।