Credit Cards

Axis Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

Axis Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) 12315 करोड़ रुपये है, जो मार्केट के 11,908 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q2FY24 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 15 बीपीएस बढ़कर 4.11 फीसदी हो गया

अपडेटेड Oct 25, 2023 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Axis Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5863 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो एक साल पहले के 5330 करोड़ रुपये से 10 फीसदी अधिक है। बैंक का 5863 करोड़ रुपये का मुनाफा मार्केट के 5,698 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। आज एक्सिस बैंक के शेयर 0.77 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 956.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) 12315 करोड़ रुपये है, जो मार्केट के 11,908 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q2FY24 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 15 बीपीएस बढ़कर 4.11 फीसदी हो गया। बैंक का प्रोविजन और कंटीजेंसी 815 करोड़ रुपये रहा और जुलाई-सितंबर FY24 के लिए स्पेसिफिक लोन लॉस प्रोविजन 1010 करोड़ रुपये है।


एसेट क्वालिटी में सुधार

बैंक की ग्रॉस NPA 1.73 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.5 फीसदी से कम है। दूसरी ओर, तिमाही के लिए नेट NPA सालाना आधार पर 0.51 फीसदी से सुधार के साथ 0.36 फीसदी रहा।

बैंक का एडवांस (advances) में सालाना 23 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 8.97 लाख करोड़ रुपये हो गई। बैंक की डिपॉजिट 9.55 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 8.11 लाख करोड़ रुपये थी। बैंक का डोमेस्टिक नेट लोन सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़ा जबकि रिटेल लोन 23 फीसदी बढ़कर 5.19 लाख करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।