Credit Cards

Stocks to BUY: अगले हफ्ते इन दो शेयरों में कमाई का शानदार मौका, एक्सपर्ट्स से जानिए टारगेट-स्टॉप लॉस

सुदीप शाह ने कहा कि IRFC ने 25 अक्टूबर को 132.80 रुपये का निचला स्तर छुआ और उसके बाद इसमें पुलबैक देखी गई। इस तेजी के दौरान शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गया। इसके अलावा, इसका डेली RSI जुलाई 2024 के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर चला गया

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 8:06 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में दमदार रैली देखने को मिली।

Stocks to BUY: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में दमदार रैली देखने को मिली। इस दौरान BSE सेंसेक्स 1906.33 अंक या 2.38 फीसदी उछला। वहीं, NSE निफ्टी में 546.7 अंक या 2.26 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी ने शुक्रवार, 6 दिसंबर को मामूली कमजोरी दिखाई और यह 30 अंक नीचे बंद हुआ। इसके साथ ही लगातार पांच दिनों तक की बढ़त का सिलसिला टूट गया। हालांकि, बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त दर्ज की गई। अगर आप शेयर बाजार में इस मजबूत रिकवरी का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां एक्सपर्ट्स ने दो स्टॉक्स सुझाए हैं।

एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च (इक्विटी) के हेड सुदीप शाह के मुताबिक अगले हफ्ते के लिए इन शेयरों में निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

Indian Railway Finance Corporation (IRFC)


सुदीप शाह ने कहा कि IRFC ने 25 अक्टूबर को 132.80 रुपये का निचला स्तर छुआ और उसके बाद इसमें पुलबैक देखी गई। इस तेजी के दौरान शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गया। इसके अलावा, इसका डेली RSI जुलाई 2024 के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर चला गया, और यह एक बढ़ती हए ट्रांजेक्टरी पर है, जो एक तेजी का संकेत है।

शाह ने कहा, "हम 152 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 159-157 रुपये के स्तर पर स्टॉक को एक्यूमलेट करने की सलाह देते हैं। ऊपर की ओर इसके 167 रुपये तक जाने की संभावना है, इसके बाद शॉर्ट टर्म में यह 175 रुपये पर जा सकता है।"

EMS

स्टॉक ने डेली स्केल पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देखी है, जिसकी पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने एक साइजेबल बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को मजबूती देती है। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी स्टॉक में मजबूत बुलिश मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं।

शाह ने आगे कहा, "हम 860 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 895-890 रुपये पर स्टॉक को एक्यूमलेट करने की सलाह देते हैं। ऊपर की तरफ, इसके 940 रुपये तक जाने की संभावना है, इसके बाद शॉर्ट टर्म में 960 रुपये तक पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।