Credit Cards

Bajaj की कंपनी पर फिदा जेफरीज, शेयरों पर लगाया दांव, आपके पास है?

Bajaj Group Stocks: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज ग्रुप के इस कंपनी के शेयरों की कवरेज शुरू कर दी है। जेफरीज को इसमें धमाकेदार तेजी की गुंजाइश दिख रही है। चेक करें कि कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और जेफरीज इसे लेकर इतना बुलिश क्यों है और ओवरऑल ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finserv Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व के शेयरों की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

Bajaj Finserv Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व के शेयरों की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज के इस बुलिश रुझान पर आज इसके शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिससे भाव उछल पड़े। बजाज फिनसर्व के शेयर जेफरीज के पॉजिटिव रुझान पर 2% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.12% की बढ़त के साथ ₹1979.45 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 2.11% उछलकर ₹1998.75 के भाव तक पहुंच गया था।

Bajaj Finserv में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने ₹2420 फिक्स किया है जो अभी जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 13.38% अपसाइड है। 24 अप्रैल 2025 को इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹2134.45 पर पहुंचे थे। इस हाई पर यह पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹1555.25 से चार महीने में 37.24% उछलकर पहुंचा था। इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में नौ ने इसे खरीदारी, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।


Jefferies क्यों फिदा है Bajaj Finserv पर?

बजाज ग्रुप के फाइनेंशियल बिजनेसेज की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व को जेफरीज के मुताबिक तीन बातों से फायदा मिलेगा। एक तो बजाज फाइनेंस की कम दरों से पॉजिटिव इफेक्ट, दूसरा बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार और तीसरा बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी में मोटर थर्ड-पार्टी बीमा की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रॉफिटेबिलिटी में उछाल। जेफरीज का कहना है कि बजाज फिनसर्व के साथ लाइफ इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर से एलियांज के बाहर निकलने का सीमित असर दिख सकता है। जेफरीज को उम्मीद है कि बजाज फिनसर्व की कोर अर्निंग्स 22% की सालाना चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकती है।

कैसी है वित्तीय सेहत?

बजाज फिनसर्व के लिए इस वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बजाज फिनसर्व का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.5% उछलकर ₹2,789 करोड़ पर पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी का लाइफ इंश्योरेंस ग्रास रिटेन प्रीमियम 9% बढ़ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 41% की गिरावट आई। इसके अलावा सालाना आधार पर जून तिमाही में बजाज फिनसर्व का जनरल इंश्योरेंस ग्रास रिटेन प्रीमियम भी 9% बढ़ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 20% की गिरावट आई।

Lock-in Ends: इन दो कंपनियों के IPOs को मिली थी 320 गुना तक बोली, अब 53 लाख शेयर फ्री, आपके पास है कोई?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।