Credit Cards

Lock-in Ends: इन दो कंपनियों के IPOs को मिली थी 320 गुना तक बोली, अब 53 लाख शेयर हो रहे हैं फ्री, आपके पास है कोई?

Lock-in Ends: आज 21 अगस्त को दो ऐसे स्टॉक्स के लिए शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है, जिनके आईपीओ को निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला था। इसमें से एक तो ऐसा है जो सबसे अधिक बोली हासिल करने वाले टॉप-5 आईपीओ में शुमार है। चेक करें कि क्या इनमें से कोई शेयर आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Lock-in Ends: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने और निर्यात करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) और बिना ब्लीच के सिथेंटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली बोराना वीव्स (Borana Weaves) के शेयरों में आज भारी हलचल दिख सकती है।

Lock-in Ends: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने और निर्यात करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) और बिना ब्लीच के सिथेंटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली बोराना वीव्स (Borana Weaves) के शेयरों में आज भारी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि आज इनके शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन पीरियड समाप्त हो रहे हैं। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब शेयरों की बिक्री नहीं है बल्कि ये है कि अगर शेयरहोल्डर चाहें तो बेच सकते हैं। इनके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को 320 गुना बोली मिली थी जो अब तक का चौथा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है। वहीं बोरावा वीव्स के भी आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और यह 147 गुना से अधिक भरा था।

Vibhor Steel Tubes और Borana Weaves के कितने शेयर होंगे फ्री?

विभोर स्टील के करीब 38 लाख शेयर यानी कि 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगी क्योंकि इसके शेयरहोल्डर के लिए डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बोराना वीव्स के शेयरहोल्डर्स के लिए तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है जिसके चलते इसके 15 लाख शेयर यानी कि 6% आउटस्टैंडिंग इक्विटी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 20 फरवरी 2024 को लिस्ट हुए थे तो बोराना वीव्स की 27 मई 2025 को एंट्री हुई थी।


IPO निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा?

विभोर स्टील ट्यूब्स के ₹72.17 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹151 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। फिर 20 फरवरी 2024 को लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसकी ₹421.00 पर एंट्री हुई थी यानी कि लिस्ट होते ही आईपीओ निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक बढ़ गया था। पहले ही दिन ₹442.00 के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद भी हुआ था। पिछले एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल बीएसई पर यह 24 सितंबर 2024 को एक साल के हाई ₹286.60 और 12 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹125 पर था।

बोराना वीव्स के ₹144.89 करोड़ के इश्यू के तहत ₹216 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और फिर 27 मई 2025 को बीएसई पर ₹243.00 पर लिस्ट होकर ₹255.10 के अपर सर्किट पर पहुंचा था और इसी पर बंद भी हुआ था। लिस्टिंग के बाद अगले ही दिन यह ₹267.85 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन इस हाई से टूटकर अगले ही महीने यह 3 जून 2025 को 213.00 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक घाटे में आ गए थे।

Vibhor Steel Tubes IPO Listing: 181% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, अपर सर्किट पर पहुंचकर थमी रफ्तार

Borana Weaves IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹216 के शेयरों की मार्केट में धांसू एंट्री

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 21, 2025 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।