Stocks To Buy: 57% चढ़ेगा शेयर, इस रियल एस्टेट स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल तगड़ा बुलिश, आपके पास है?

Real Estate Stock: इस दिग्गज रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक अगर आपके पोर्टफोलियो में है तो इसे होल्ड कर सकते हैं क्योंकि इस पर मोतीलाल ओसवाल का बुलिश रुझान बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 57% से भी ऊपर चढ़ सकता है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से और जानिए कि मोतीलाल ओसवाल बुलिश क्यों है?

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Lodha Developers ने ऑपरेटिंग लेवल के अहम मोर्चों पर स्थायी परफॉरमेंस दिखाया है और अब सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और कंसालिडेशन के मौकों को भुनाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है।

Lodha Developers Share Price: दिग्गज रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों में आज सुस्त रुझान दिखा। हालांकि इस सुस्ती को खरीदारी के बेहतरीन मौके के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 57% से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 19 नवंबर को अपने नोट में इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.64% की बढ़त के साथ ₹1199.30 पर है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 1 ने सेल और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है।

Lodha Developers पर Motilal Oswal क्यों है बुलिश?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लोढ़ा डेवलपर्स ने ऑपरेटिंग लेवल के अहम मोर्चों पर स्थायी परफॉरमेंस दिखाया है और अब सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और कंसालिडेशन के मौकों को भुनाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि लोढ़ा डेवलपर्स का कारोबार ऑपरेटिंग लेवल आगे भी मजबूत बना रहेगा। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि हेल्दी कलेक्शन और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही के आखिरी में 0.25x नेट डेट पोजिशन के दम पर लोढ़ा डेवलपर्स की प्री-सेल्स 22% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकती है।


कंपनी का पुणे बिजनेस आगे बढ़ रहा है और इसकी सेल्स में सालाना 40% की ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी ने बेंगलुरु में पायलट फेज पूरा कर लिया है और अब ग्रोथ स्टेज में पहुंच चुकी है और इस दशक के आखिरी तक इसकी योजना 12% मार्केट शेयर हासिल करने की है। इसके अलावा कंपनी दिल्ली-एनसीआर में भी पायलट फेज शुरू कर रही है। कंपनी अपनी रेंटल इनकम को बढ़ाने के लिए कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।

पलावा में बात करें तो सेल्स में सालाना 20% की ग्रोथ का अनुमान है। इसे ऐरोली-कटाई टनल (Airoli-Katai Tunnel) से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है और यह इस वित्त वर्ष 2026 के आखिरी तक पूरा हो सकता है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि प्रोजेक्ट हासिल करने में लोढ़ा की स्थायी ग्रोथ से लॉन्ग-टर्म विजिबिलिटी बढ़ी है जबकि समय पर प्रोजेक्ट होने से यह सुनिश्चित होता है कि इसका परफॉरमेंस टिकाऊ है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने लोढ़ा डेवलपर्स को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,888 का फिक्स किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर 17 मार्च 2025 को ₹1036.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह तीन ही महीने में 48.09% उछलकर 9 जून 2025 को ₹1534.25 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Tenneco Clean Air IPO Listing: ₹505 पर लिस्ट ₹397 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।