Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने आईटी कंपनी कोफोर्ज पर अपना 'Buy' रेटिंग को दोहराया है। उसने कोफोर्ज के लिए ₹2,240 का प्राइस टारगेट तय किया है। मौजूदा ₹1,726 के शेयर प्राइस से यह लगभग 29.8% अपसाइड की संभावना दिखाता है।
MOFSL का कहना है कि कोफोर्ज की मजबूत एक्जीक्यूटेबल ऑर्डर बुक और अलग-अलग वर्टिकल्स में स्थिर क्लाइंट खर्च कंपनी के ऑर्गेनिक बिजनेस को मजबूती देंगे। कंपनी FY26 में $20 मिलियन से ज्यादा वैल्यू वाली कम से कम 20 डील्स साइन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इनमें से 5 पहले ही पूरे हो चुके हैं। प्रैक्टिव प्रपोजल्स की जीत दर 40-45% है।
मार्जिन गाइडेंस और वैल्यूएशन
कोफोर्ज ने FY26 के लिए 14% (रिपोर्टेड) EBIT मार्जिन का गाइडेंस दिया है। मैनेजमेंट का मानना है कि यह ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, क्षमता विस्तार और अधिग्रहण में आक्रामक निवेश के कारण कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) ग्रोथ मिड-कैप और लार्ज-कैप प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ा हुआ है।
फिर भी, कोफोर्ज के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे चलकर कैश फ्लो कन्वर्जन में उल्लेखनीय सुधार होगा। मोतीलाल ओसवाल ने कोफोर्ज का मूल्यांकन इसके FY27 अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) के 38 गुना पर किया है।
कोफोर्ज का शेयर शुक्रवार, 29 अगस्त को 0.64% गिरकर ₹1,726 पर बंद हुआ। कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक स्टॉक करीब 10% नीचे है। हालांकि, बीते 1 साल में इसने 38.52% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल की बात करें, तो कोफोर्ज ने 332.94% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कोफोर्ज का मार्केट कैप ₹10.74 हजार करोड़ है।
कोफोर्ज का बिजनेस क्या है?
कोफोर्ज एक मिडकैप आईटी सर्विसेज कंपनी है, जो बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स को टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
कंपनी का फोकस क्लाइंट्स को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सर्विसेज, डेटा एनालिटिक्स और ऑटोमेशन जैसी हाई-वैल्यू सेवाएं देने पर है। साथ ही, यह बड़े पैमाने पर आईटी प्रोजेक्ट्स और मल्टीमिलियन डॉलर डील्स साइन करके अपने ऑर्डर बुक और रेवेन्यू बेस को मजबूत करती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।