Stocks to Watch: बुधवार 13 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: बुधवार 13 अगस्त को बाजार में सुजलॉन एनर्जी, Nykaa, RCF, वोडाफोन आइडिया समेत 12 बड़े स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इसकी वजह तिमाही नतीजे, मुनाफा-रेवेन्यू में बदलाव और अहम बिजनेस डील्स हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
NSDL का जून तिमाही का मुनाफा 77.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया।
Stocks to Watch: बुधवार, 13 अगस्त को शेयर बाजार में 12 बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे, प्रॉफिट-रेवेन्यू में बदलाव और अहम बिजनेस डील्स बाजार में हलचल ला सकते हैं। इनमें सुजलॉन एनर्जी, Nykaa, RCF, वोडाफोन आइडिया जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं उन सभी स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 302 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया। कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,021 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA 368.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 19.1% पर पहुंचा।
Nykaa
ब्यूटी और फैशन ब्रांड Nykaa का मुनाफा जून तिमाही में 13.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये रहा। आय 1,746 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 96 करोड़ रुपये से बढ़कर 141.1 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया।
RCF
RCF का पहली तिमाही में मुनाफा 10.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा। आय 4,396 करोड़ रुपये से घटकर 3,370.5 करोड़ रुपये रही। EBITDA 115.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 157.9 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 2.6% से बढ़कर 4.7% हो गया।
Jindal Steel
जिंदल स्टील का पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 12% बढ़ा। हालांकि, आय लगभग 10% घट गई। खर्चों में ज्यादा गिरावट से मुनाफे और EBITDA में 6% की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला।
Karnataka Bank
कर्नाटक बैंक का जून तिमाही का मुनाफा 400 करोड़ रुपये से घटकर 292 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही की तुलना में ग्रॉस एनपीए 3.08% से बढ़कर 3.46% और नेट एनपीए 1.31% से बढ़कर 1.44% पर पहुंच गया।
Cochin Shipyard
सरकारी डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard का मुनाफा Q1 में 174 करोड़ रुपये से बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये हो गया। आय 771.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये रही। EBITDA 177.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 241.3 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन EBITDA मार्जिन 23% से घटकर 22.5% पर आ गया।
Vodafone Idea
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने Aditya Birla Renewable की SPV में 26% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Aditya Birla Renewable के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट भी साइन किया है।
VA Tech
VA Tech का मुनाफा 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये रहा। आय 626.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 734 करोड़ रुपये पहुंची। EBITDA 81.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये हुआ और EBITDA मार्जिन 13% पर स्थिर रहा।
PI Industries
PI Industries का पहली तिमाही का मुनाफा 498 करोड़ रुपये से घटकर 464 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि यह बाजार अनुमान 389 करोड़ रुपये से बेहतर रहा। आय 2,012 करोड़ रुपये से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रही।
NSDL
NSDL का जून तिमाही का मुनाफा 77.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया। आय 337 करोड़ रुपये से घटकर 312 करोड़ रुपये रही। EBITDA 80.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा और EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 30.6% हो गया।
Nazara Technologies Ltd ने जून तिमाही में ₹51.34 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले साल के ₹23.6 करोड़ से दोगुने से ज्यादा है। सालाना आधार पर रेवेन्यू 99.5% बढ़कर ₹498.7 करोड़ हो गया। EBITDA 87.4% बढ़कर ₹47.2 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 10% से घटकर 9.5% पर आ गया।
Jupiter Wagons
Jupiter Wagons Ltd (JWL) ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 66.2% गिरावट के साथ ₹31 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल ₹91.9 करोड़ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 47.8% घटकर ₹459.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹879.8 करोड़ था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।