Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को शेयर बाजार में 10 स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर होगी। TCS के ₹18,000 करोड़ निवेश से लेकर AWL और Max Financial की ब्लॉक डील तक कई बड़े अपडेट आए हैं। देखें पूरी लिस्ट।
Max Ventures ब्लॉक डील के जरिये Max Financial में अपनी 0.46% हिस्सेदारी बेच सकता है।
Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों नई पार्टनरशिप और ब्लॉक डील जैसे अहम बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
TCS
TCS ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा सेंटर क्षमताओं को तेजी से बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बताया कि वह TPG के साथ मिलकर अपनी सब्सिडियरी HyperVault में भारी निवेश करेगी। HyperVault एडवांस AI डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर केंद्रित है। आने वाले कुछ सालों में TCS और TPG मिलकर लगभग ₹18,000 करोड़ का संयुक्त निवेश करेंगे।
Hyundai Motor India
Hyundai Motor India ने FPEL TN Wind Farm Private Ltd में दूसरी किश्त के रूप में ₹21.46 करोड़ का निवेश किया है। इस निवेश के तहत 25.58 लाख इक्विटी शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए अलॉट किए गए। यह निवेश 20 नवंबर 2024 और 6 जून 2025 को किए गए पहले के निवेशों के बाद किया गया है।
AWL Agri Business
AWL Agri Business Ltd में Adani Commodities LLP अपनी लगभग 7% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। इसकी वैल्यू करीब ₹2,501 करोड़ बताई जा रही है। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹275 प्रति शेयर रखा गया है, जो गुरुवार के क्लोज़िंग प्राइस से 0.63% डिस्काउंट पर है। AWL Agri Business का शेयर NSE पर 0.49% बढ़कर ₹277.15 पर बंद हुआ।
Max Financial
सूत्रों के मुताबिक, Max Ventures ब्लॉक डील के जरिये Max Financial में अपनी 0.46% हिस्सेदारी बेच सकता है। इस हिस्सेदारी का अनुमानित मूल्य लगभग ₹270 करोड़ है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,675.7 प्रति शेयर तय किया गया है, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से करीब 1% डिस्काउंट पर है।
Alkem Laboratories
Alkem Laboratories ने भारत में अपनी नई प्रोबायोटिक दवा DSS - The Original De Simone Formulation लॉन्च की है। यह दवा खास तौर पर गट हेल्थ यानी पाचन तंत्र की सेहत को बेहतर बनाने के लिए विकसित की गई है। कंपनी के मुताबिक, यह क्लिनिकली प्रूव्ड फॉर्म्युलेशन आंतों में अच्छे बैक्टीरिया का संतुलन बनाए रखने, पेट की गड़बड़ियों को कम करने और पाचन स्वास्थ्य को मजबूत करने में मदद करता है।
JSW Energy
JSW Energy ने बताया कि उसकी ओर से Raigarh Champa Rail Infrastructure Private Limited (RCRIPL) के लिए जमा रिजॉल्यूशन प्लान कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने मंजूर कर लिया है। कंपनी को 19 नवंबर 2025 को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से Letter of Intent (LoI) भी मिल गया है।
Fairchem Organics
Fairchem Organics के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹800 प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। यह बायबैक टेंडर रूट के माध्यम से होगा। कंपनी अधिकतम 4,25,000 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। बायबैक पर कुल खर्च 34 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा। इसमें ब्रोकरेज, टैक्स, फीस, पब्लिक अनाउंसमेंट कॉस्ट आदि शामिल नहीं है।
Eternal Ltd
Eternal Ltd की फूड डिलीवरी कंपनी Zomato एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इसमें ग्राहक अपनी मर्जी से रेस्तरां को अपना फोन नंबर मार्केटिंग और प्रमोशनल मैसेज के लिए शेयर कर सकेंगे। यह कदम उस समय आया है जब Zomato और NRAI के बीच रेस्तरां को अपने ग्राहकों की अधिक विजिबिलिटी देने को लेकर लगातार बातचीत चल रही है।
IRB Infrastructure
IRB Infrastructure ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने IRB InvIT Fund को Invitation to Offer जारी करने की मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव Vadodara-Mumbai Expressway (VM7 Project) के ट्रांसफर से जुड़ा है। इसे कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी VM7 Expressway Private Limited डेवलप कर रही है।
Urja Global ने बताया कि उसने Solarmint Energies के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है। इस साझेदारी का मकसद भारत में URJA ब्रांड के तहत सोलर PV मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत करना है। यह कंपनी सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल प्रोडक्ट्स के कारोबार में सक्रिय है। गुरुवार को इसका शेयर 1.88% गिरकर ₹504 पर बंद हुआ।
Disclaimer:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।