Stocks to Watch: सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार में यस बैंक, रेलटेल और IndiGo समेत कई अन्य कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। फंडरेजिंग, ऑर्डर, इंडेक्स बदलाव और टैक्स नोटिस जैसी खबरें चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
Yes Bank ने बताया है कि RBI ने SMBC को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।
Stocks to Watch: सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। बैंकिंग, रियल एस्टेट, ऑटो, इंफ्रा, फार्मा और मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं। कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कहीं फंडरेजिंग और नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ है। कुछ कंपनियों पर टैक्स डिमांड और नोटिस जैसी चुनौतियां भी आई हैं। आइए जानते हैं उन 15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
Yes Bank
Yes Bank ने बताया है कि रिजर्व बैंक ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। बैंक के अनुसार, RBI ने साफ किया है कि इस अधिग्रहण के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। यह मंजूरी 22 अगस्त को जारी हुई है और एक साल तक वैध रहेगी।
Repco Home Finance
Repco Home Finance ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी बाजार से ₹2,500 करोड़ जुटाएगी। इस प्रस्ताव को कंपनी की एजीएम में मंजूरी दी गई, जिसकी घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई। एजीएम में बीते वित्त वर्ष के लिए ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड को भी मंजूरी मिली है।
Brigade Enterprises
रियल एस्टेट कंपनी ने चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड (OMR) पर सात एकड़ जमीन लीज पर ली है। यहां कंपनी एक मिक्स्ड-यूज प्रोजेक्ट बनाएगी, जिसमें 10 लाख वर्ग फुट से ज्यादा ग्रेड-A ऑफिस स्पेस और 225 कमरों वाला 5-स्टार होटल होगा। कंपनी ने बेंगलुरु में एक नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट भी घोषित किया है, जिससे करीब ₹950 करोड़ की संभावित इनकम होगी।
JSW Steel
कंपनी को ओडिशा सरकार से ₹1,472.69 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस केओंझार जिले के जाजंग आयरन ओर ब्लॉक से जून 2024 से जून 2025 तक डिस्पैच में कमी को लेकर जारी किया गया है।
JSW Infra
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने नीत मुखर्जी को तीन साल के लिए एडिशनल और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 23 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी और फैसला कंपनी के बोर्ड की आज हुई बैठक में लिया गया। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 1.12% गिरकर ₹305.30 पर बंद हुआ।
CEAT
CEAT OHT Lanka (Private) Limited ने श्रीलंका के BOI (Board of Investment) के साथ 171 मिलियन डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
GMR Power & Urban Infra
GMR Power के बोर्ड ने सिक्योरिटीज के जरिए ₹3,000 करोड़ तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है। यह रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगी। साथ ही, तीन स्वतंत्र निदेशकों की दोबारा पांच साल के लिए नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है।
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Nauyaan Tradings Private Ltd (NTPL) ने Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में बची हुई 6.1% हिस्सेदारी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (WCL) से खरीद ली है। यह सौदा कुल ₹45.32 करोड़ में पूरा हुआ। इस अधिग्रहण के बाद नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड पूरी तरह रिलायंस की सब्सिडियरी बन गई है।
Star Cement
Star Cement की सब्सिडियरी Star Cement North East Limited को राजस्थान के जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील के जोगा गांव में स्थित Parewar (एसएन-IV) लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए Preferred Bidder घोषित किया गया है। लगभग 960 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस ब्लॉक में करीब 271.38 मिलियन टन लाइमस्टोन संसाधन उपलब्ध हैं।
IndiGo, Max healthcare
IndiGo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड और हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। यह ऐलान एक्सचेंज ने अपनी सेमी-एनुअल रिव्यू प्रक्रिया के तहत किया है। ये दोनों स्टॉक्स इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की जगह लेंगे और बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
TVS Motor
ऑटोमोबाइल कंपनी ने TVS मोटर वीनू श्रीनिवासन को कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दी है।
Titagarh Rail Systems
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने बताया है कि उसे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से लगभग ₹91.12 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर WAG-9HC लोकोमोटिव्स के शेल असेंबली से जुड़ा है और कंपनी को इसे 31 अगस्त 2026 तक पूरा करना होगा।
RailTel Corporation of India
सरकारी रेल कंपनी को राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹13 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) ऑर्डर मिला है।
Mazagon dock
केंद्र सरकार ने लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट-75 इंडिया (P-75I) को मंजूरी दे दी है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) अब जर्मनी की ThyssenKrupp Marine Systems (TKMS) के साथ 6 एडवांस पनडुब्बियों के निर्माण पर बातचीत शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि यह बातचीत इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Eris Lifesciences
फार्मा कंपनी को DGGI, मुंबई से ₹16.8 करोड़ का GST डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस 2019 में नोवार्टिस से ‘Zomelis’ ट्रेडमार्क राइट्स की खरीद पर कथित IGST भुगतान न करने को लेकर जारी हुआ है।
हीटिंग इक्विपमेंट निर्माता जेएनके इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसे अपने प्रमोटर जेएनके ग्लोबल कंपनी लिमिटेड, कोरिया (JNK Global) से एक अहम ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत में एक रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए क्रैकर फर्नेस पैकेज के डिजाइन और इंजीनियरिंग सपोर्ट से जुड़ा है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.59% गिरकर ₹300.95 पर बंद हुआ।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।