Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेंगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
TCS ने अमित कपूर को नया चीफ AI एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया है।

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में 11 बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें आईटी से लेकर फार्मा, एविएशन, स्टील और एनर्जी सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने नए ज्वाइंट वेंचर, मैनेजमेंट अपॉइंटमेंट, अधिग्रहण और निवेश के बारे में अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। आइए जानते हैं उन 11 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Tata Consultancy Services

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अमित कपूर को नया चीफ AI एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया है। वे कंपनी के नए ग्लोबल AI यूनिट को लीड करेंगे। इसमें इनोवेशन, डोमेन AI सॉल्यूशंस और ग्लोबल पार्टनरशिप पर फोकस होगा।


RVNL और Texmaco Rail

रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियां- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मिलकर एक नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह वेंचर रेलवे मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा। नई कंपनी में RVNL की 51% और Texmaco Rail के पास 49% हिस्सेदारी रहेगी।

Cipla Ltd

सिप्ला लिमिटेड ने बताया कि बेंगलुरु स्थित iCaltech Innovations प्राइवेट लिमिटेड में 20% हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने 21 जुलाई को घोषणा की थी कि वह करीब ₹5 करोड़ का निवेश ऑप्शनली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर और एक इक्विटी शेयर के जरिए करेगी। अब डील पूरी होने के बाद सिप्ला को इस प्राइवेट कंपनी में 20% वोटिंग राइट्स भी मिल गए हैं।

United Breweries

यूनाइटेड ब्रुअरीज तेलंगाना के निजाम ब्रुअरी प्लांट में ₹90 करोड़ का निवेश करने जा रही है। कंपनी यहां नई कैनिंग लाइन लगाएगी, जिससे 0.4 मिलियन हेक्टोलिटर की अतिरिक्त क्षमता जुड़ेगी। इसका मकसद किंगफिशर और हेनिकेन बीयर की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

SBI Cards and Payment Services

SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें मिंत्रा पर 7.5% और फ्लिपकार्ट, शॉप्सी व क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक की सुविधा मिलेगी। साथ ही चुनिंदा ब्रांड्स पर अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं।

Oil India और BPCL

ऑयल इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसके तहत CNG स्टेशन और घरेलू, कारोबारी व औद्योगिक ग्राहकों के लिए PNG सप्लाई शुरू की जाएगी।

IndiGo

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) में को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंगरपू फैमिली ट्रस्ट 3.1% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹7,027 करोड़ की होगी, जो 4% डिस्काउंट पर होगी। साथ ही 150 दिन का लॉक-अप पीरियड भी रखा गया है।

Biocon

बायोकॉन ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी बायोकॉन फार्मा को अमेरिकी FDA से सिटाग्लिप्टिन टैबलेट (25mg, 50mg और 100mg) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है। यह दवा टाइप-2 डायबिटीज रोगियों में डायट और एक्सरसाइज के साथ ग्लाइसेमिक कंट्रोल सुधारने के लिए दी जाती है।

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज को तेलंगाना हाई कोर्ट से टैक्स मामले में अंतरिम राहत मिली है। यह केस कंपनी और DRHL के मर्जर से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : SIP Calculator: ₹5 हजार की SIP से कैसे बनेगा ₹25 लाख का फंड? समझिए पूरा कैलकुलेशन

Tata Steel

टाटा ग्रुप की टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte. Ltd में ₹3,100 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी ने इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए यह फंडिंग की है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी और मजबूत होगी।

NLC India

NLC इंडिया ने राजस्थान के बिकानेर जिले के बरसिंगसर में 300 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण को सफलता के साथ शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट की 52.83 मेगावाट क्षमता अब कमर्शियल ऑपरेशन में आ गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।