Credit Cards

SIP Calculator: ₹5 हजार की SIP से कैसे बनेगा ₹25 लाख का फंड? समझिए पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculator: ₹5,000 की मंथली SIP से ₹25 लाख का फंड बन सकता है। रिटर्न पर अलग-अलग कैलकुलेशन समझें और जानिए कितने समय में यह टारगेट पूरा हो सकता है।

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:34 PM
Story continues below Advertisement
SIP का जादू कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) में छिपा है।

SIP Calculator: हर महीने सिर्फ ₹5,000 की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से लाखों का फंड बन सकता है। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक लगातार निवेश करने से कंपाउंडिंग का ऐसा जादू चलता है कि छोटी रकम भी बड़ी पूंजी में बदल जाती है। सवाल यही है कि अगर आप 5,000 रुपये की मासिक SIP से 25 लाख का फंड बनाना चाहें, तो इसमें कितना वक्त लगेगा और किस तरह का रिटर्न मानकर चलना चाहिए?

SIP से पैसा कैसे बढ़ता है?

SIP का जादू कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) में छिपा है। यानी जितना ज्यादा समय आप निवेश को देते हैं, उतना ही तेजी से आपका पैसा बढ़ता है। स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि में औसतन 10% से 15% रिटर्न मिल सकता है। हम यहां अलग-अलग रिटर्न दर पर कैलकुलेशन करेंगे।

  • अगर रिटर्न 10% सालाना मानें, तो 5,000 रुपये की SIP पर 25 लाख रुपये बनने में लगभग 20 साल लगेंगे।
  • अगर रिटर्न 12% सालाना मिलता है, तो 25 लाख का फंड बनाने में समय घटकर करीब 17 साल रह जाएगा।
  • अगर रिटर्न 15% सालाना मानें, तब 25 लाख का टारगेट सिर्फ 15 साल में पूरा हो सकता है।


 6. भावनाओं पर नियंत्रण निवेशक अक्सर बाजार के उतार-चढ़ाव में घबरा जाते हैं और गलत समय पर पैसा निकाल लेते हैं। SIP इस आदत को रोकता है। तय तारीख पर निवेश होने से आप भावनाओं के बजाय अनुशासन पर भरोसा करते हैं। इस तरह SIP आपको लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। यही स्थिरता अंत में बेहतर रिटर्न दिलाती है।

जल्दी 25 लाख कैसे बनाएं?

अगर आप चाहते हैं कि यह फंड जल्दी बने, तो आपके पास दो विकल्प हैं। पहली तो SIP अमाउंट बढ़ाएं, जैसे कि 5,000 की जगह 7,000 या 10,000 से शुरुआत करें। दूसरा, हर साल SIP बढ़ाएं। कई म्यूचुअल फंड्स में SIP स्टेप-अप का विकल्प होता है। मान लीजिए हर साल 10% SIP बढ़ाई जाए, तो आप 25 लाख का फंड 12–13 साल में भी बना सकते हैं।

SIP (₹/माह) साल अनुमानित रिटर्न (12%) कुल कॉर्पस (₹)
5,000 10 12% 11.6 लाख
5,000 15 12.00% 25.1 लाख
5,000 20 12% 49.9 लाख

किन बातों का ख्याल रखें?

  • SIP लंबी अवधि के लिए सबसे कारगर तरीका है।
  • 25 लाख जैसे बड़े टारगेट तक पहुंचने के लिए धैर्य जरूरी है।
  • जितना जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना कम बोझ पड़ेगा।
  • 25 लाख की वैल्यू 15-20 साल बाद काफी कम हो सकती है।
  • इसलिए टारगेट तय करते समय महंगाई को भी ध्यान में रखना जरूरी है।
  • सही फंड चुनना जरूरी है। इसके लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लें।
  • हर साल अपना पोर्टफोलियो रिव्यू करें, जरूरत हो तो बदलाव करें।

यह भी पढ़ें : FD vs SIP: ₹10 लाख की FD या ₹5 हजार की SIP, कौन आपको पहले बनाएगा करोड़पति?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।