इंडियन रेलवे ने बदले तत्काल टिकट के नियम, बिना OTP नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट

Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। अब काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय आपके मोबाइल पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है।

Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। अब काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय आपके मोबाइल पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा। उसी को बताने के बाद ही टिकट जारी होगा। यानी, अब बिना यात्री के मोबाइल नंबर का कोई टिकट नहीं बना सकेगा। यह फैसला खास तौर पर दलालों की चल रही गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।

रेलवे ने इसे पहले कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर लागू किया था और इसके नतीजे अच्छे मिले। जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य करने के बाद अब ऑफलाइन काउंटर टिकटों पर भी यही सख्ती लाई जा रही है। रेलवे का कहना है कि अगले कुछ दिनों में यह सिस्टम पूरे देश की सभी ट्रेनों में लागू कर दी जाएगी।

कैसे मिलेगा नया काउंटर तत्काल टिकट?


अब यात्री जब काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म देगा, तो उसे अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। यदि बुकिंग तत्काल में हो रही है, तो फॉर्म जमा करते ही यात्री के फोन पर एक OTP आएगा। काउंटर क्लर्क उस OTP को सिस्टम में डालेंगे। तभी टिकट कन्फर्म होकर बाहर आएगा। OTP गलत होने या न बताने पर टिकट नहीं बनेगा।

क्यों किया गया यह बदलाव?

कई बार दलाल बड़ी संख्या में तत्काल टिकट निकाल लेते थे और जरूरतमंद यात्रियों को असली टिकट नहीं मिल पाता था। अब क्योंकि टिकट सिर्फ उस मोबाइल नंबर पर भेजे OTP से ही बनेगा। तो दलाल किसी फर्जी नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रेलवे को उम्मीद है कि इससे तत्काल टिकटें वाकई उन यात्रियों को मिलेगी, जिन्हें सही मायने में तत्काल टिकट की जरूरत होगी।

Gold Rate Today In India: गोल्ड दूसरे दिन भी हुआ सस्ता, चांदी भी फीकी, दिल्ली-पटना और लखनऊ समेत 10 शहरों में अब ये है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।