SIP Calculator: हर कोई चाहता है कि उसकी बचत समय के साथ बढ़कर एक अच्छी-खासी रकम बन जाए। ऐसा करने का एक असरदार तरीका है म्यूचुअल फंड्स में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना। SIP से आप हर महीने छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय में कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) की ताकत से काफी बढ़ जाती है।
आइए जानते हैं कि अगर आप हर महीने केवल ₹1,000 की SIP करते हैं और तो ₹2 लाख इकट्ठा करने में कितना समय लगेगा।
निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
आपकी ₹1,000 की SIP से ₹2 लाख का फंड कितने समय में बनेगा, यह निर्भर करता है मिलने वाले रिटर्न पर। म्यूचुअल फंड आमतौर पर लॉन्ग टर्म में 12% रिटर्न देते हैं। यह फंड के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन ठीकठाक प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड में कमोबेश यही रहता है।
अब मान लीजिए आप हर महीने ₹1,000 का SIP शुरू करते हैं। 12% सालाना अनुमानित रिटर्न के साथ आपका पैसा सिर्फ शुरुआती निवेश पर ही नहीं, बल्कि रिटर्न और डिविडेंड पर भी कमाने लगेगा। यही कंपाउंडिंग कहलाता है, जो लंबी अवधि में आपके फंड को काफी बढ़ा देता है।
₹1,000 की SIP का पूरा कैलकुलेशन
₹2 लाख कितने समय में होगा?
अगर आप हर महीने ₹1000 रुपये की SIP 12% रिटर्न पर करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा। यह रकम बढ़कर ₹2,32,339 तक पहुंच जाएगी यानी 1,12,339 रुपये का फायदा मिलेगा।
अगर आप इसी एसआईपी को 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश ₹1,80,000 होगा और इसकी वैल्यू बढ़कर ₹5,04,576 तक हो जाएगी। इस दौरान आपको ₹3,24,576 का लाभ मिलेगा। वहीं, अगर आप 20 साल तक यह निवेश जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश ₹2,40,000 होगा और यह रकम लगभग 9,99,148 रुपये तक पहुंच जाएगी यानी ₹7,59,148 का बड़ा फायदा मिलेगा।
अक्सर लोग सोचते हैं कि ₹1,000 जैसी छोटी रकम से बड़ा बदलाव नहीं आएगा। लेकिन लंबे समय में यह रकम काफी बड़ी हो सकती है। इसे ऐसे समझें जैसे आप एक डिजिटल गुल्लक में पैसा डाल रहे हों, जो हर महीने ब्याज के साथ और बड़ा होता जा रहा है।
SIP की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको एक बार में मोटी रकम नहीं लगानी पड़ती, बल्कि धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं। मार्केट में उतार-चढ़ाव जरूर होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में जोखिम संतुलित हो जाते हैं और अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
निवेश से पहले लक्ष्य तय करें
SIP शुरू करने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका मकसद क्या है। जैसे कि बच्चे की पढ़ाई, शादी, या रिटायरमेंट। ऐसे म्यूचुअल फंड चुनें, जिनका पिछला प्रदर्शन भरोसेमंद रहा हो। और अगर समझ न आए तो किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना बेहतर रहेगा।
SIP करते समय किन बातों का रखें ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।