SIP Calculator: ₹1000 की मंथली SIP से ₹2 लाख का फंड, जानिए कितना लगेगा समय

SIP Calculator: क्या सिर्फ ₹1000 की मंथली SIP से लाखों का फंड बन सकता है? जवाब है, हां। जानिए ₹1000 की मंथली SIP कितने समय में 2 लाख रुपये हो जाएगी। साथ ही, अगर आप इसे 10, 15 या 20 साल जारी रखते हैं, तो आपके पास कितना पैसा हो जाएगा।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
SIP की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको एक बार में मोटी रकम नहीं लगानी पड़ती, बल्कि धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं।

SIP Calculator: हर कोई चाहता है कि उसकी बचत समय के साथ बढ़कर एक अच्छी-खासी रकम बन जाए। ऐसा करने का एक असरदार तरीका है म्यूचुअल फंड्स में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना। SIP से आप हर महीने छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय में कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) की ताकत से काफी बढ़ जाती है।

आइए जानते हैं कि अगर आप हर महीने केवल ₹1,000 की SIP करते हैं और तो ₹2 लाख इकट्ठा करने में कितना समय लगेगा।

निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?


आपकी ₹1,000 की SIP से ₹2 लाख का फंड कितने समय में बनेगा, यह निर्भर करता है मिलने वाले रिटर्न पर। म्यूचुअल फंड आमतौर पर लॉन्ग टर्म में 12% रिटर्न देते हैं। यह फंड के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन ठीकठाक प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड में कमोबेश यही रहता है।

अब मान लीजिए आप हर महीने ₹1,000 का SIP शुरू करते हैं। 12% सालाना अनुमानित रिटर्न के साथ आपका पैसा सिर्फ शुरुआती निवेश पर ही नहीं, बल्कि रिटर्न और डिविडेंड पर भी कमाने लगेगा। यही कंपाउंडिंग कहलाता है, जो लंबी अवधि में आपके फंड को काफी बढ़ा देता है।

म्यूचुअल फंड में SIP एक शानदार तरीका है लंबी अवधि में वेल्थ बनाने का। लेकिन, सिर्फ निवेश शुरू कर देना ही काफी नहीं। कई बार छोटी-छोटी गलतियां आपकी कमाई पर बड़ा असर डाल सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसी 8 जरूरी बातें जो SIP से रिटर्न बेहतर करने में आपकी मदद करेंगी।

₹1,000 की SIP का पूरा कैलकुलेशन

साल कुल निवेश (₹) कुल वैल्यू (₹) लाभ (₹)
1 12,000 12,809 809
2 24,000 27,243 3,243
3 36,000 43,508 7,508
4 48,000 61,835 13,835
5 60,000 82,486 22,486
6 72,000 1,05,749 33,749
7 84,000 1,31,940 47,940
8 96,000 1,61,414 65,414
9 1,08,000 1,94,569 86,569
10 1,20,000 2,31,851 1,11,851

₹2 लाख कितने समय में होगा?

अगर आप हर महीने ₹1000 रुपये की SIP 12% रिटर्न पर करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा। यह रकम बढ़कर ₹2,32,339 तक पहुंच जाएगी यानी 1,12,339 रुपये का फायदा मिलेगा।

सिर्फ 10000 के SIP से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए करोड़पति बनाने वाली इस स्कीम के बारे में - sip investment this mutual fund scheme has potential to delivers return

अगर आप इसी एसआईपी को 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश ₹1,80,000 होगा और इसकी वैल्यू बढ़कर ₹5,04,576 तक हो जाएगी। इस दौरान आपको ₹3,24,576 का लाभ मिलेगा। वहीं, अगर आप 20 साल तक यह निवेश जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश ₹2,40,000 होगा और यह रकम लगभग 9,99,148 रुपये तक पहुंच जाएगी यानी ₹7,59,148 का बड़ा फायदा मिलेगा।

छोटी रकम से बड़ा फायदा

अक्सर लोग सोचते हैं कि ₹1,000 जैसी छोटी रकम से बड़ा बदलाव नहीं आएगा। लेकिन लंबे समय में यह रकम काफी बड़ी हो सकती है। इसे ऐसे समझें जैसे आप एक डिजिटल गुल्लक में पैसा डाल रहे हों, जो हर महीने ब्याज के साथ और बड़ा होता जा रहा है।

SIP की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको एक बार में मोटी रकम नहीं लगानी पड़ती, बल्कि धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं। मार्केट में उतार-चढ़ाव जरूर होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में जोखिम संतुलित हो जाते हैं और अच्छे रिटर्न मिलते हैं।

 SIP में मिलता है निवेश की आजादी और विविधता SIP के जरिए आप इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड्स में निवेश कर सकते हैं। यह पूरी तरह फ्लेक्सिबल है- आप कभी भी शुरू, बंद या राशि बदल सकते हैं। कम निवेश से शुरुआत करने की सुविधा इसे आम लोगों के लिए सुलभ बनाती है। यह लॉन्ग टर्म में महंगाई को मात देने वाले रिटर्न देता है।

निवेश से पहले लक्ष्य तय करें

SIP शुरू करने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका मकसद क्या है। जैसे कि बच्चे की पढ़ाई, शादी, या रिटायरमेंट। ऐसे म्यूचुअल फंड चुनें, जिनका पिछला प्रदर्शन भरोसेमंद रहा हो। और अगर समझ न आए तो किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना बेहतर रहेगा।

SIP की ABCD: नए निवेशक भी आसानी से लगा सकते हैं पैसा, बस इन 6 बातों का रखें ध्यान

SIP करते समय किन बातों का रखें ध्यान

  • SIP शुरू करने से पहले यह साफ तय करें कि पैसा किस मकसद के लिए है – जैसे घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट।
  • हमेशा ऐसे म्यूचुअल फंड चुनें जिनका पिछला प्रदर्शन और मैनेजमेंट भरोसेमंद हो।
  • SIP में असली फायदा लंबे समय में कंपाउंडिंग से होता है, इसलिए धैर्य रखें।
  • शॉर्ट टर्म में नुकसान दिख सकता है, लेकिन लंबे समय में जोखिम संतुलित हो जाते हैं।
  • हर 1-2 साल में अपने फंड का परफॉर्मेंस चेक करें और जरूरत हो तो एडजस्टमेंट करें।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

Tags: #sip

First Published: Aug 20, 2025 5:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।