Stocks to Watch: सोमवार 29 सितंबर को इन 19 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: 29 सितंबर को 19 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, HDFC Bank और HUL समेत कई कंपनियों में मैनेजमेंट बदलाव, नए प्रोजेक्ट्स और निवेश की घोषणाएं सामने आई हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डीमर्जर की प्रभावी तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की है।
Stocks to Watch: सोमवार 29 सितंबर को शेयर बाजार में 19 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इनसे जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं। कुछ कंपनियों ने नई प्रोजेक्ट्स, मैनेजमेंट बदलाव और निवेश की घोषणाएं की हैं, तो कुछ पर सरकारी नोटिस या हादसों की खबरें आई हैं। इन सभी घटनाओं का शेयरों की कीमत पर असर देखने को मिल सकता है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डीमर्जर की प्रभावी तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की है, जिसे NCLT से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को मैनेजमेंट बदलाव का ऐलान करते हुए शैलेश चंद्रा को अप्रैल 2026 से CEO और MD नियुक्त किया। वहीं, CFO पी.बी. बालाजी ने इस्तीफा देकर 17 नवंबर से JLR ऑटोमोटिव यूके में CEO पद संभालने का फैसला किया है, जिनकी जगह धीमन गुप्ता नए CFO बनेंगे।
Jindal Steel Ltd
जिंदल स्टील ने ओडिशा के अंगुल प्लांट में 5 एमटीपीए क्षमता वाला नया ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया है। इसके साथ कंपनी की हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 4 एमटीपीए से बढ़कर 9 एमटीपीए हो गई है।
Shriram Finance
श्रीराम फाइनेंस ने अपनी 100% सब्सिडियरी कंपनी श्रीराम ओवरसीज में राइट्स इश्यू के जरिए 300.05 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह कदम इसकी पूंजी को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
Waaree Energies
Waaree Energies ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी Waaree Power Private Limited (WPPL) ने Racemosa Energy (India) प्राइवेट लिमिटेड में 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अधिग्रहण पर लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 7.12% टूटकर 3,199.90 रुपये पर बंद हुआ।
IRFC
सरकारी कंपनी IRFC ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) को झारखंड के लातेहार जिले में बनहरडीह कोल ब्लॉक के विकास के लिए 3,388.51 करोड़ रुपये का लोन असिस्टेंस दिया है। PVUNL, NTPC की सब्सिडियरी है और पतरातू में 4,000 मेगावॉट का कोल-बेस्ड पावर प्रोजेक्ट दो चरणों में बना रही है।
HDFC Bank
HDFC Bank को दुबई में झटका लगा है। बैंक ने बताया कि उसकी DIFC ब्रांच को दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) से नोटिस मिला है। इसके तहत 25 सितंबर 2025 तक नए क्लाइंट्स का ऑनबोर्डिंग पूरा न होने पर 26 सितंबर से कुछ फाइनेंशियल सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है।
Alkem Laboratories
अल्केम लैबोरेट्रीज ने अपनी ट्रेड जेनेरिक्स बिजनेस को अपनी ही सब्सिडियरी कंपनी अल्केम वेलनेस को ट्रांसफर करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।
Birlasoft Limited
Birlasoft Limited ने घोषणा की है कि अंगन गुहा को अगले दो साल के लिए कंपनी का CEO और MD फिर से नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश और रेगुलेटरी मंजूरी के बाद मंजूरी दी है।
PG Electroplast
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सब्सिडियरी पीजी टेक्नोप्लास्ट ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में 50 एकड़ जमीन 1,000 करोड़ रुपये में खरीदी है। यहां दिसंबर 2026 तक 1.2 मिलियन रेफ्रिजरेटर बनाने की योजना है, साथ ही भविष्य में और विस्तार भी होगा।
Chambal Fertilisers and Chemicals
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स पर सीजीएसटी और आईजीएसटी एक्ट के तहत पटना-1 के जॉइंट कमिश्नर ने कुल 527 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर लगाया है।
BEL
भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ की 5 से 6 रेजिमेंट खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है, जिसे सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को दिया गया है। यह सिस्टम DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने अपने मैनेजमेंट में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर से पंतजलि केसवानी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चेयरमैन बनेंगे। वहीं, नीलेंद्र सिंह को एमडी नियुक्त किया गया है और कपिल शर्मा को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ बनाया गया है।
Azad Engineering
आजाद इंजीनियरिंग को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज से टरबाइन एयरफॉयल्स के लिए 73.47 मिलियन डॉलर (₹651 करोड़) का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। पिछले पांच सालों में दोनों कंपनियों के बीच डील्स की कुल वैल्यू 156.36 मिलियन डॉलर (₹1,387 करोड़) हो गई है।
Godrej Agrovet Ltd
गोदरेज एग्रोवेट ने फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री के साथ 960 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किया है। इस निवेश से फूड प्रोसेसिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और अपस्ट्रीम इनोवेशन फैसिलिटीज बनाई जाएंगी। यह घोषणा वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में की गई।
Vascon Engineers
कंपनी ने Adani Infra के साथ MoU साइन किया है, जिसके तहत मुंबई में तीन प्रोजेक्ट्स (कुल 13.15 मिलियन स्क्वायर फीट) में डिजाइन से लेकर एग्जीक्यूशन तक सहयोग किया जाएगा। शुक्रवार को शेयर 5.24% गिरकर 57.86 रुपये पर बंद हुआ।
Oil India Limited
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अंडमान शैलो ऑफशोर ब्लॉक में विजयपुरम-2 एक्सप्लोरेटरी वेल में नैचुरल गैस की खोज की है। शुरुआती टेस्टिंग में इनफ्लोज कन्फर्म हुए हैं और कंपनी अब इसकी क्षमता को आंकेगी।
Brigade Enterprises
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने तेलंगाना के कोकापेट में 1.35 एकड़ जमीन अपनी सब्सिडियरी कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स को 110.14 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह डील सब्सिडियरी के आईपीओ ऑब्जेक्टिव्स का हिस्सा है।
HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बिजनेस अपडेट दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने अपने ग्राहकों को GST कटौती का लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है। अब कंपनी के लगभग 40% पोर्टफोलियो पर GST दर घटकर 5% रह गई है। इसमें साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टैलकम पाउडर, हर्बल तेल और कई फूड प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि, कंपनी का अनुमान है कि सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड ग्रोथ फ्लैट या लो-सिंगल डिजिट में रह सकती है।
Godawari Power & Ispat
कंपनी के छत्तीसगढ़ प्लांट में हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और छह घायल हुए हैं। इस घटना पर आंतरिक जांच चल रही है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही गई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।