Credit Cards

Stocks to Watch: बुधवार 30 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 30 जुलाई को L&T, Dilip Buildcon, Piramal समेत 12 कंपनियों के तिमाही नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते इनके स्टॉक्स में तेज हलचल की संभावना है। निवेशकों के लिए मुनाफे के कई मौके बन सकते हैं।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 32.2% बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये हो गया।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 30 जुलाई को 12 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान करने के साथ अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इनमें L&T, ब्लू डार्ट और दिलीप बिल्डकॉन जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। जानिए उन 12 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

L&T

जून तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 3,617 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो CNBC-TV18 के अनुमान 3,387 करोड़ रुपये से अधिक रहा। मुनाफा पिछले साल की तुलना में 29.9% बढ़ा। कंपनी की आय 15.5% बढ़कर 63,678 करोड़ रुपये रही, जो अनुमानित 62,829 करोड़ रुपये से ज्यादा है।


Blue Dart Express

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने जून तिमाही में 8.6% की गिरावट के साथ 48.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 53.4 करोड़ रुपये था। DHL के स्वामित्व वाली इस लॉजिस्टिक्स कंपनी का मुनाफा कर्मचारियों और फाइनेंस लागत बढ़ने से दबाव में रहा। हालांकि, लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज की मजबूत मांग से रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई।

Dilip Buildcon

दिलीप बिल्डकॉन ने जून तिमाही में 93.6% की बढ़त के साथ 271 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी को बेहतर मार्जिन और 169.3 करोड़ रुपये के एक्सेप्शनल गेन का फायदा मिला। EBITDA 8.7% बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 15.2% से बढ़कर 19.8% हो गया।

GE Vernova

GE Vernova T&D India Ltd का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट 117.2% बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 134 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशंस से रेवेन्यू 38.8% बढ़कर 1,330 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 958 करोड़ रुपये था।

Star Health

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 29 जुलाई को जारी नतीजों में बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 17.7% गिरकर 262.5 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 318.9 करोड़ रुपये रहा था।

IGI India

IGI India ने पहली तिमाही में 62.6% की बढ़त के साथ 126.5 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल यह 77.8 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 15.8% बढ़कर 301 करोड़ रुपये और EBITDA 36.8% बढ़कर 173 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 48.7% से बढ़कर 57.5% रहा।

Piramal Enterprises

पिरामल एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 52.4% बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह 181 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 18.8% बढ़कर 2,646 करोड़ रुपये पहुंची, जो पिछले साल 2,226 करोड़ रुपये थी।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 32.2% बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 1,703 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.3% घटकर 6,068 करोड़ रुपये रही। ग्रॉस NPA 3.27% से घटकर 2.92% और नेट NPA 0.82% से घटकर 0.75% हो गया।

Gallantt Ispat

गैलैंट इस्पात ने पहली तिमाही में 42.6% की वृद्धि के साथ 174 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल यह 122 करोड़ रुपये था। हालांकि, आय 2.8% घटकर 1,127 करोड़ रुपये रही। EBITDA 15.4% बढ़कर 247 करोड़ रुपये और मार्जिन 18.4% से बढ़कर 21.9% रहा।

Ask Automotive

Ask Automotive का नेट प्रॉफिट 16.2% बढ़कर 66 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 56.8 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 3.4% बढ़कर 891 करोड़ रुपये रही और EBITDA 19.2% बढ़कर 119.4 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13.4% रहा।

Nilkamal

Nilkamal का नेट प्रॉफिट 16.3% घटकर 15.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 18.3 करोड़ रुपये था। आय 19% बढ़कर 883 करोड़ रुपये रही। EBITDA 4.2% बढ़कर 57.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन मार्जिन 7.4% से घटकर 6.5% रहा।

Triveni Engineering

त्रिवेणी इंजीनियरिंग का नेट प्रॉफिट 85.9% गिरकर 4.4 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 31.2 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 22.8% बढ़कर 1,598 करोड़ रुपये रही। EBITDA 37.9% घटकर 53.3 करोड़ रुपये और मार्जिन 6.6% से घटकर 3.3% रहा।

यह भी पढ़ें : Nifty Trade Setup: 30 जुलाई को कमाई का मौका देंगे निफ्टी और बैंक निफ्टी? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।