L&T Q1 Results: कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹3617 करोड़ का मुनाफा, फोकस में रहेगा स्टॉक

L&T Q1 Results: L&T ने जून तिमाही में ₹3617 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छा उछाल दिखा। बुधवार को स्टॉक फोकस में रहेंगे। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
L&T के शेयर मंगलवार, 29 जुलाई को 1.92% की बढ़त के साथ 3,488.00 रुपये पर बंद हुए।

L&T Q1 Results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मंगलवार 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,786 करोड़ रुपये था।

L&T की ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15.5% बढ़कर 63,679 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 55,120 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में कंपनी ने बाजार के अनुमानों को पीछे छोड़ा।

ब्रोकरेज हाउस का अनुमान


मनीकंट्रोल द्वारा किए गए छह ब्रोकरेज हाउस के पोल के अनुसार, L&T का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 3,469 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। ब्रोकरेज ने यह भी कहा था कि कमजोर ऑर्डर इनफ्लो, मार्जिन दबाव और खासकर मिडिल ईस्ट में प्रोजेक्ट कन्वर्जन की धीमी रफ्तार जैसी चुनौतियों के कारण निकट अवधि में कंपनी की ग्रोथ सीमित रह सकती है।

कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 63,451 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान था, जबकि EBITDA मार्जिन 10.2% पर स्थिर रहने की उम्मीद थी। लेकिन कंपनी का वास्तविक प्रदर्शन इन अनुमानों से बेहतर रहा।

L&T के शेयरों का हाल

L&T के शेयर मंगलवार, 29 जुलाई को 1.92% की बढ़त के साथ 3,488.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 4.95% और 1 साल में 7.60% नीचे आया है। L&T का मार्केट 4.81 लाख करोड़ रुपये है।

L&T का बिजनेस क्या है?

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार कई सेक्टर्स में फैला हुआ है। इसका मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, मेट्रो और रेलवे सिस्टम, हाइड्रोकार्बन और पावर प्लांट्स, आईटी सर्विसेज, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हेवी इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट डेवलपमेंट पर है।

कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट्स पूरे करती है और भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में इसका कारोबार है।

यह भी पढ़ें : Asian Paints Q1 Results: मुनाफा घटा, पर वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर; शेयरों में दिखा उछाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 29, 2025 6:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।