Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार, 29 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर दर्ज की। लेकिन, रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट रही। हालांकि, निवेशकों ने रिजल्ट को सकारात्मक तौर पर लिया। एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल दिखा।
जून तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 6% घटकर 1,117 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 1,127 करोड़ रुपये का था। कंपनी की अदर इनकम में 24% का उछाल दिखा।
वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से ऊपर
देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी ने इस तिमाही में 3.9% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो CNBC-TV18 पोल के 2-3% के अनुमान से अधिक रही।
कंपनी का रेवेन्यू 0.3% घटकर 8,939 करोड़ रुपये रहा। वहीं, CNBC-TV18 पोल में 8,835 करोड़ रुपये का अनुमान था। EBITDA 4.1% घटकर 1,626 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमानित 1,600 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक रहा।
एशियन पेंट्स का EBITDA मार्जिन पिछले साल की तुलना में 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 18.2% रहा। यह CNBC-TV18 पोल के 18.1% अनुमान से थोड़ा बेहतर है। मार्जिन पर दबाव की वजह कड़ी प्रतिस्पर्धा, अधिक ऑपरेटिंग लागत और नेगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेज रही।
मैनेजमेंट ने रिजल्ट पर क्या कहा?
एशियन पेंट्स ने अपनी अर्निंग्स रिलीज में कहा कि मैक्रो-इकॉनॉमिक अनिश्चितताओं और समय से पहले आए मानसून की वजह से मांग कमजोर रही। साथ ही, प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव ने रेवेन्यू ग्रोथ को प्रभावित किया।
होम डेकोर कैटेगरी पर दबाव देखने को मिला क्योंकि घरेलू डिस्पोजेबल इनकम घटी। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में जून तिमाही के दौरान वैल्यू ग्रोथ 8.4% रही।
एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, "हमें होम डेकोर और पेंट इंडस्ट्री की लंबी अवधि की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा है। हम मौजूदा मांग की चुनौतियों से निपटने के लिए इनोवेशन और ब्रांड की मजबूती पर लगातार काम कर रहे हैं।"
एशियन पेंट्स के शेयरों का हाल
एशियन पेंट्स के शेयरों में नतीजों के बाद उछाल देखने को मिला। दोपहर करीब 2.40 बजे तक एशियन पेंट्स के शेयर 1.97% उछाल के साथ 2,406.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक ने दिन के लो लेवल 2,325.00 रुपये से अच्छी रिकवरी दिखाई
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।