Credit Cards

Asian Paints Q1 Results: मुनाफा घटा, पर वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर; शेयरों में दिखा उछाल

Asian Paints Q1 Results: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी Asian Paints के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही। निवेशकों ने रिजल्ट को पॉजिटिव लिया और शेयरों में उछाल देखने को मिला। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स का EBITDA मार्जिन पिछले साल की तुलना में 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 18.2% रहा।

Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार, 29 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर दर्ज की। लेकिन, रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट रही। हालांकि, निवेशकों ने रिजल्ट को सकारात्मक तौर पर लिया। एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल दिखा।

नेट प्रॉफिट 6% घटा

जून तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 6% घटकर 1,117 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 1,127 करोड़ रुपये का था। कंपनी की अदर इनकम में 24% का उछाल दिखा।


वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से ऊपर

देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी ने इस तिमाही में 3.9% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो CNBC-TV18 पोल के 2-3% के अनुमान से अधिक रही।

कंपनी का रेवेन्यू 0.3% घटकर 8,939 करोड़ रुपये रहा। वहीं, CNBC-TV18 पोल में 8,835 करोड़ रुपये का अनुमान था। EBITDA 4.1% घटकर 1,626 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमानित 1,600 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक रहा।

मार्जिन पर दिखा दबाव

एशियन पेंट्स का EBITDA मार्जिन पिछले साल की तुलना में 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 18.2% रहा। यह CNBC-TV18 पोल के 18.1% अनुमान से थोड़ा बेहतर है। मार्जिन पर दबाव की वजह कड़ी प्रतिस्पर्धा, अधिक ऑपरेटिंग लागत और नेगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेज रही।

मैनेजमेंट ने रिजल्ट पर क्या कहा?

एशियन पेंट्स ने अपनी अर्निंग्स रिलीज में कहा कि मैक्रो-इकॉनॉमिक अनिश्चितताओं और समय से पहले आए मानसून की वजह से मांग कमजोर रही। साथ ही, प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव ने रेवेन्यू ग्रोथ को प्रभावित किया।

होम डेकोर कैटेगरी पर दबाव देखने को मिला क्योंकि घरेलू डिस्पोजेबल इनकम घटी। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में जून तिमाही के दौरान वैल्यू ग्रोथ 8.4% रही।

एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, "हमें होम डेकोर और पेंट इंडस्ट्री की लंबी अवधि की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा है। हम मौजूदा मांग की चुनौतियों से निपटने के लिए इनोवेशन और ब्रांड की मजबूती पर लगातार काम कर रहे हैं।"

रिजल्ट की खास बातें

  • अर्बन सेंटर्स से डिमांड में मामूली सुधार दिखा, हालांकि जून में मानसून की वजह से गति धीमी हो गई।
  • इंडस्ट्रियल कोटिंग्स बिजनेस 8.8% बढ़ा, खासकर ऑटो और प्रोटेक्टिव कोटिंग सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के कारण।
  • अधिक सेल्स और मार्केटिंग खर्च की वजह से ऑपरेटिंग मार्जिन थोड़ा दबाव में रहा।

एशियन पेंट्स के शेयरों का हाल

एशियन पेंट्स के शेयरों में नतीजों के बाद उछाल देखने को मिला। दोपहर करीब 2.40 बजे तक एशियन पेंट्स के शेयर 1.97% उछाल के साथ 2,406.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक ने दिन के लो लेवल 2,325.00 रुपये से अच्छी रिकवरी दिखाई

Chemical Stocks: धमाकेदार कारोबारी नतीजे और शानदार प्लान पर शेयर रॉकेट, 14% का उछाल, आपके पास है?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।