Punjab Chemicals Shares: पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयर आज रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 54% और रेवेन्यू 32% बढ़ा तो शेयरों ने भी जश्न मनाया। इसके शेयरों को कंपनी के कैपेक्स प्लान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। आज बीएसई पर यह 11.76% की बढ़त के साथ ₹1516.00 के भाव (Punjab Chemicals Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.70% उछलकर ₹1583.05 के भाव पर पहुंच गया था। शेयरों को कंपनी की नई कैपेक्स प्लान के ऐलान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला।
Punjab Chemicals के लिए कैसी रही जून तिमाही?
पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 32% उछलकर ₹319.5 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 25.1% उछलकर ₹34.4 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 11.3% से गिरकर 10.8% पर आ गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 53.73% चढ़कर ₹20.6 करोड़ पर पहुंच गया।
नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने किए और बड़े ऐलान
पंजाब केमिकल्स ने विदेशी ग्राहकों के साथ हाई वैल्यू एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स और इंटरमीडिएट्स के लिए तीन एक्स्क्लूसिव एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरटेकिंग्स) का ऐलान किया। कंपनी का इरादा इन प्रोडक्ट्स को अगले एक से डेढ़ साल में कॉमर्शियलाइज करने का है। इसके अलावा पंजाब केमिकल्स ने अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा साइट्स पर दो नए मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक बनाने, नई प्रोडक्ट पाइपलाइन बनाने के साथ-साथ जापानी और यूरोपीय मार्केट के हिसाब से नए प्रोडक्ट्स को कॉमर्शियलाइजेशन करने के लिए ₹60 करोड़ के रणनीतिक योजना का ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि इन रणनीतिक पहलों से दो साल में कंपनी को ₹150 करोड़ से अधिक रेवेन्यू हासिल हो सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने कारोबार और प्रोडक्ट पाइपलाइन को बढ़ाने नई साइट की भी तलाश कर रही है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पंजाब केमिकल्स के शेयर 24 फरवरी 2025 को ₹669.55 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच महीने में 131.18% उछलकर 29 जुलाई 2025 को ₹1547.85 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसमें प्रमोटर्स की 39.22% हिस्सेदारी है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास जो 60.78% हिस्सेदारी है, उसमें से 16.01% हिस्सेदारी 19,62,844 रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।