Credit Cards

सुनील सिंघानिया के Abakkus Fund ने छह स्टॉक्स का घटाया वजन, पोर्टफोलियो से तीन की हुई विदाई

नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को 1% से अधिक होल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है। अब कंपनियां धीरे-धीरे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा कर रही हैं। इन खुलासे से सामने आया कि सुनील सिंघानिया के एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो से तीन स्टॉक्स बाहर हुए हैं तो छह में हिस्सेदारी हल्की हुई है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
सुनील सिंघानिया की एबेक्कस फंड (Abakkus Fund) ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। वहीं तीन कंपनियों के या तो सभी शेयर बेच दिए हैं या इनमें होल्डिंग 1% के नीचे आ गई है।

सुनील सिंघानिया की एबेक्कस फंड (Abakkus Fund) ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। वहीं तीन कंपनियों-एडीएफ फूड्स (ADF Foods), मास्टेक (Mastek) और एथोस (Ethos) के शेयर अब पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहे हैं यानी कि या तो फंड ने इन तीनों कंपनियों के सभी शेयर बेच दिए हैं या इनमें होल्डिंग 1% के नीचे आ गई है। नियमों के मुताबिक 1% से कम होल्डिंग का खुलासा करना अनिवार्य नहीं होता है। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इन तीनों कंपनियों में होल्डिंग की वैल्यू करीब ₹240 करोड़ थी। जून 2025 तिमाही के शेयहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹2690 करोड़ है। मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में ₹2,510 करोड़ के 22 स्टॉक्स हैं।

किन स्टॉक्स में होल्डिंग हुई हल्की?

एबेक्कस फंड ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों- स्टाइलम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries), कैरीसिल (Carysil), जुबिलैंड फार्मोवा (Jubilant Pharmova), आयन एक्सचेंज इंडिया (Ion Exchange India), अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects) में करीब ₹25 करोड़ का हिस्सदारी बेची है।


Abakkus Fund Portfolio में सबसे अधिक IIFL Securities का दबदबा

एबेक्कस फंड के टॉप-10 होल्डिंग्स में सबसे अधिक दबदबा आईआईएफएल सिक्योरिटीज के शेयरों का है। एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में आईआईएफएल सिक्योरिटीज के ₹230 करोड़ के 77.5 लाख शेयर हैं। इसके अलावा पोर्टफोलियो में शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स (Sarda Energy & Minerals) के ₹220 करोड़ के 51.06 लाख शेयर और जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) के भी ₹220 करोड़ के 18.34 लाख शेयर हैं।

इनके अलावा एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में द अनूप इंजीनियरिंग (The Anup Engineering) के ₹180 करोड़ के शेयर और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (Technocraft Industries) के ₹170 करोड़ के शेयर हैं। इसके अलावा डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज (Dynamatic Technologies), जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects), कैरीसिल (Carysil), हिमतसिंगका सेईडे (Himatsingka Seide) और आयन एक्सचेंज इंडिया (Ion Exchange India) के ₹130 करोड़-₹130 करोड़ के शेयर हैं।

sunil

Kela Family Portfolio से तीन स्टॉक्स की विदाई, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।