Stocks to Watch: ट्रंप के नए टैरिफ के बीच गुरुवार 31 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: ट्रंप के टैरिफ फैसले के बीच 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल दिख सकती है। अमेरिकी बाजार में निर्यात करने वाली कंपनियों पर खास फोकस रहेगा। साथ ही, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो जैसे स्टॉक्स पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। चेक करें पूरी लिस्ट।
Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में 31 जुलाई को हलचल तेज हो सकती है। अमेरिकी बाजार में निर्यात करने वाली कंपनियों पर खास नजर रहेगी। साथ ही, तिमाही नतीजों वाली कंपनियों के स्टॉक्स में भी हलचल दिख सकती है। जानिए उन 13 स्टॉक्स के बारे में जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
अमेरिका से जुड़े स्टॉक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही, रूस से डिफेंस और एनर्जी संबंधों के चलते अतिरिक्त पेनल्टी की बात भी कही है। इससे गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें फार्मा, टेक्सटाइल औ एग्रीकल्चर-सीफूड सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भी एक्शन दिख सकता है।
Tata Steel
टाटा स्टील (Tata Steel) ने पहली तिमाही में ₹2,007 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा है और अनुमानों से बेहतर रहा। हालांकि, आय 2.9% घटकर ₹53,178 करोड़ रही लेकिन बाजार पूर्वानुमानों को पार कर गई।
Aurobindo Pharma
हैदराबाद की दवा कंपनी ऑरोबिंदो फार्मा बताया कि उसकी अमेरिकी इकाई ऑरोबिंदो फार्मा यूएसए ने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत वह Lannett Company LLC नाम की कंपनी को पूरी तरह खरीद लेगी।
Kaynes Technology
Kaynes Technology India Ltd ने अप्रैल-जून तिमाही में जबरदस्त नतीजे दिए। कंपनी का शुद्ध लाभ 47% बढ़कर ₹74.6 करोड़ पहुंच गया, जो अनुमान से ज्यादा है। EBITDA भी 68% उछलकर ₹113 करोड़ रहा और बाजार के अनुमान को पार कर गया। रेवेन्यू छोड़कर सभी पैमानों पर नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।
JB Chemicals
JB केमिकल्स (JB Chemicals) ने पहली तिमाही (Q1FY26) में 14.4% की सालाना बढ़त के साथ ₹202.3 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी की आय 8.9% बढ़कर ₹1,093 करोड़ रही। EBITDA ₹301.8 करोड़ रहा और मार्जिन 27.5% पर स्थिर बना रहा।
Navin Fluorine
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine International Ltd) ने पहली तिमाही में दमदार नतीजे दर्ज किए। कंपनी की आय 38.5% सालाना बढ़कर ₹725.4 करोड़ पहुंची, जबकि EBITDA 105.5% उछलकर ₹206.7 करोड़ रहा। मार्जिन 9 प्रतिशत अंक बढ़कर 28.49% हो गया और शुद्ध लाभ 129% बढ़कर ₹117 करोड़ हो गया।
Hitachi Energy
हिटाची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd) का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 1,163% सालाना बढ़कर ₹131.6 करोड़ रहा। यह बढ़त हाई-मार्जिन प्रोजेक्ट्स और निर्यात में मजबूती के चलते आई। कंपनी की आय 11.4% बढ़कर ₹1,479 करोड़ पहुंची।
ITD Cementation
ITD सिमेंटेशन ने जून तिमाही में ₹137 करोड़ का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 37% की बढ़ोतरी है। आय 7% बढ़कर ₹2,542 करोड़ रही और EBITDA 5.2% की बढ़त के साथ ₹233 करोड़ रहा। मार्जिन 9.1% पर स्थिर रहा।
IIFL Finance
IIFL फाइनेंस (IIFL Finance) का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19% घटकर ₹233.4 करोड़ रहा, जबकि आय 12.7% बढ़कर ₹2,952.8 करोड़ पहुंची। लागत दबाव के कारण मुनाफे में गिरावट आई, हालांकि टॉपलाइन में मजबूती दिखी।
Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) ने ₹316.50 प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट जारी करने की योजना को मंजूरी दी है। इससे कंपनी ₹15,825 करोड़ जुटाएगी। प्रत्येक वारंट का फेस वैल्यू ₹10 है और प्रीमियम ₹306.50 रखा गया है।
Indraprastha Gas
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में तिमाही दर तिमाही 2% बढ़कर ₹356 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹380 करोड़ से कम रहा। आय 0.2% घटकर ₹3,914 करोड़ रही जबकि EBITDA 3.6% बढ़कर ₹511.6 करोड़ रहा। मार्जिन 13.1% रहा जो अपेक्षित 13.9% से कम है।
IndiGo
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) का Q1FY26 में शुद्ध लाभ 20.2% घटकर ₹2,176 करोड़ रहा, जो बाजार अनुमानों से कम है। आय 4.7% बढ़कर ₹20,496 करोड़ रही। ऑपरेटिंग मार्जिन 25.5% पर आ गया, जबकि EBITDA में मामूली 1.3% की वृद्धि हुई।
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने Q1FY26 में ₹4,083 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 24.4% की बढ़ोतरी है। कंपनी की आय 22.8% बढ़कर ₹45,436 करोड़ रही। यह प्रदर्शन विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत मांग और संचालन की दक्षता को दिखाता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।