Get App

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सोमवार को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल युद्ध (Iran Israel War) और सेक्टोरल अपडेट्स के बीच सोमवार (23 जून) कई सेक्टर के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें ऑयल, डिफेंस, बैंकिंग, फार्मा और आईटी शामिल हैं। जानिए किन प्रमुख स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 3:06 PM
Stocks to Watch: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सोमवार को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)ने ISRO से SSVL टेक्नोलॉजी हासिल कर ली है।

Stocks to Watch: 23 जून से शुरू हो नए हफ्ते की शुरुआत बाजार के लिए हलचल भरी हो सकती है। इजरायल और ईरान तनाव के बीच सोमवार को कई सेक्टर के स्टॉक्स खबरों में रहने वाले हैं। इनमें डिफेंस, बैंकिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा और आईटी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। आइए जानते हैं किन शेयरों पर रहेगी खास नजर।

Oil-Defence Stocks

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध (Iran Israel War) में अमेरिका भी शामिल हो गया है। उसने सोमवार को ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी की। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे कच्चे तेल (Crude Oil) की सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिसे कीमतों में उछाल आ सकता है। इस संकट के गहराने का असर भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के स्टॉक्स पर भी दिख सकता है। साथ ही, डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी हलचल दिख सकती है।

Hindustan Aeronautics (HAL)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें