Stocks to Watch: अदाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रहने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 73 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है
Stocks to Watch Today: मिश्र धातु निगम ने 0.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रहने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 73 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर विप्रो और NHPC जैसे स्टॉक शामिल हैं।
1. धनी सर्विसेज (Dhani Services)
धनी सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिए रियल एस्टेट परियोजनाओं को विकसित करने के लिए गुड़गांव में 5.37 एकड़ जमीन के लिए कुछ जमीनमालिकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू कंपनी की 100% स्वामित्व वाली चल रही परियोजना, गुड़गांव के इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब को 24 एकड़ से बढ़ाकर 29.37 एकड़ कर देगा। 29.37 एकड़ पर कुल विकास 70.8 लाख वर्ग फीट होगा, और परियोजना में लगभग 12,065 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान है।
2. एनएचपीसी (NHPC)
बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के दौरान नॉन-कनवर्टिबल कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए एक या अधिक किश्तों में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 6,300 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की बॉरोइंग योजना को मंजूरी दे दी है।
3. विप्रो (Wipro)
कंपनी ने NVIDIA AI एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म के साथ नई एजेंटिक AI सेवाओं की घोषणा की, ताकि राष्ट्रों और स्थानीय सरकारों को उनकी भाषाओं और संस्कृतियों की जरूरतों के अनुरूप AI एजेंट सेवाओं के निर्माण और तैनाती में सहायता मिल सके।
4. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
कंपनी की सहायक कंपनी कच्छ कॉपर ने प्रणीता वेंचर्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी, प्रणीता इकोकेबल्स को बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही अदाणी ग्रुप ने अब वायर एंड केबल इंडस्ट्री में भी उतरने जा रही है। प्रणीता इकोकेबल्स में कच्छ कॉपर की 50% इक्विटी शेयर कैपिटल होगी।
5. धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank)
बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 साल की अवधि वाले नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके 150 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, संतोष कुमार आर को 20 मार्च से तीन साल के लिए जनरल मैनेजर के पद पर बैंक के चीफ क्रेडिट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जो सुरेश एम. नायर की जगह लेंगे। सुरेश एम. नायर व्यक्तिगत कारणों से 31 मार्च से बैंक की सेवाओं से इस्तीफा देंगे।
6. मिश्र धातु निगम (Mishra Dhatu Nigam)
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
7. कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)
चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) अपूर्व अग्रवाल को व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के बाद 19 मार्च से कंपनी की सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है। प्रशांत जोशी 20 मार्च से कंपनी के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल अधिकारी के रूप में शामिल हुए। प्रशांत जोशी तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि नियमित सीएफओ को शामिल नहीं किया जाता।
8. रेमंड (Raymond)
नवाज मोदी सिंघानिया ने 19 मार्च को तत्काल प्रभाव से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
9. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 42.7 रुपये तय किया गया है, जो इसके बुधवार के बंद भाव से 2.5 फीसदी डिस्काउंट पर है।
10. एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd)
एनसीसी लिमिटेड को आंध्र प्रदेश रिजनल कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (APCRDA) से ₹2,129.60 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट में अमरावती राजधानी शहर के जोन-12 के गांवों में सड़कों, नालियों, जल आपूर्ति प्रणालियों, सीवेज नेटवर्क, बिजली और आईसीटी के लिए उपयोगिता नलिकाओं, पुन: उपयोग वाली जल लाइनों और एवेन्यू वृक्षारोपण का निर्माण शामिल है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।