Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार (11 जून 2025) को कुछ खास स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। कई कंपनियों ने बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स, नए ऑर्डर्स, फंडिंग डील्स और रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा की है, जिससे इनके शेयरों में हलचल आ सकती हैं। आइए जानते हैं उन 11 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार को फोकस में रहने वाले हैं।
मुंबई स्थित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी IIFL Finance Limited ने मंगलवार को एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹600 करोड़ तक जुटाने की तैयारी कर रही है। यह फंड कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर के जुटाएगी।
इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी Texmaco Rail & Engineering Limited को मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹44.04 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में मध्य रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, सेक्शनिंग पोस्ट (एसपी) की आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग जैसे काम शामिल हैं।
कंपनी ने बेंगलुरु में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे पहले यह सेवा मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है। अब कंपनी अगस्त तक 17 सर्किलों में 5G सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।
विप्रो ने जर्मनी की METRO AG के साथ अपना रणनीतिक करार दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। यह करार इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विसेस के लिए है। विप्रो साल 2021 से METRO के साथ काम कर रही है।
कंपनी की सब्सिडियरी Kaynes Semicon ने जापान की Fujitsu General Electronics के साथ एक एसेट परचेज एग्रीमेंट साइन किया है। यह डील 1.59 अरब डॉलर की है, जिसके तहत Kaynes, Fujitsu की पावर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन खरीदेगी।
बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की है। नई दरें 12 जून से लागू होंगी।
इंडिगो ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार करते हुए मुंबई से अल्माटी, ताशकंद और त्बिलिसी के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने 10 करोड़ डॉलर की मल्टी करेंसी सिंडिकेटेड सोशल लोन फैसिलिटी हासिल की है। यह फंड कंपनी की सामाजिक विकास योजनाओं को मजबूती देगा।
टायर कंपनी की बोर्ड बैठक टल गई है जो शनिवार को होने वाली थी। इस बैठक में 500 करोड़ रुपये के NCDs के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाना था।
सुमित मदान को Axis Max Life का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी और 5 साल के लिए लागू रहेगी।
रिलायंस इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी Reliance Defence और जर्मनी की Diehl Defence ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय सशस्त्र बलों को प्रेसिजन-गाइडेड हथियार (सटीक निशाना लगाने वाले हथियार) की आपूर्ति के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।