Credit Cards

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल तनाव के बीच फोकस में रहेंगे ये 19 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल तनाव के बीच तेल कीमतों में गिरावट से ऑयल स्टॉक्स पर नजर रहेगी। वहीं, 18 अन्य कंपनियों में अधिग्रहण, अप्रूवल और फंडरेजिंग जैसी खबरों के चलते 25 जून को बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें वोडाफोन आइडिया, इन्फोसिस जैसे नाम शामिल हैं।

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स की JLR को अमेरिका में प्रस्तावित नए टैरिफ के चलते लगभग £1.6 बिलियन का झटका लग सकता है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 25 जून 2025 को कई स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है ईरान-इजरायल तनाव, जिसने वैश्विक तेल बाजार और निवेशकों की धारणा पर सीधा असर डाला है। भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की हो, लेकिन दोनों देशों के बीच हमले थमते नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट ने ऑयल स्टॉक्स को सेंटर स्टेज पर ला दिया है।

इसके अलावा कई कंपनियों ने अधिग्रहण, रेगुलेटरी अप्रूवल, फंडरेजिंग, डीलिस्टिंग और बड़े ऑर्डर की घोषणाएं की हैं, जो बाजार में हलचल का कारण बन सकती हैं। ऐसे में जानिए उन 19 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Oil Stocks


ईरान-इजरायल तनाव के बीच के बीच ऑयल स्टॉक्स पर नजर रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। इसके कच्चे तेल की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट दिखी। ब्रेंट 66 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया। हालांकि, सीजफायर के बाद भी दोनों देशों की ओर से हमले की खबर आई है।

IRCTC

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से सभी पैसेंजर क्लासेज में किराया बढ़ाने जा रही है। यह कई सालों में पहली बड़ी बढ़ोतरी होगी। यह कदम ईंधन, मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर लागत में बढ़ोतरी की भरपाई और राजस्व बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। IRCTC रेलवे की एक्सक्लूसिव ऑनलाइन टिकटिंग और टूरिज्म शाखा है। किराया बढ़ने से उसके मार्जिन में सुधार हो सकता है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की यूके-बेस्ड लग्जरी ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) को अमेरिका में प्रस्तावित नए टैरिफ के चलते लगभग £1.6 बिलियन का झटका लग सकता है। ये टैरिफ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नई ट्रेड पॉलिसी का हिस्सा हैं, जो विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए लागत बढ़ा सकते हैं।

HAL

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना को मार्च 2026 तक कम से कम छह तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) सौंप दिए जाएंगे। यह डिलीवरी HAL की ऑर्डर बुक को मजबूत करती है और मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देती है।

Hindalco Industries

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने अमेरिका स्थित ALUCHEM Cos में 100% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह सौदा $12.5 करोड़ में होगा। कंपनी का शेयर 1% बढ़कर ₹668 पर बंद हुआ।

Sundaram Finance

सुन्‍दरम फाइनेंस ने रणनीतिक विस्तार के तहत इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एक्सेसरीज़ लिमिटेड में 5% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। यह डील ब्लॉक ट्रांजैक्शन के जरिए की जाएगी।

Infosys

दिग्गज आईटी कंपनी ने Zoetis के साथ डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक स्ट्रैटेजिक साझेदारी की घोषणा की है। Infosys का शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ ₹1581 पर बंद हुआ।

Mastek Ltd

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राघवेंद्र झा ने 11 जुलाई 2025 से प्रभावी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

AG Ventures

नोएडा स्थित AG Ventures Ltd (पहले ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स) NSE से स्वैच्छिक डीलिस्टिंग करने जा रही है। 15 जुलाई 2025 से NSE पर इसके शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो जाएगी। हालांकि कंपनी BSE पर सूचीबद्ध बनी रहेगी।

Lloyds Metals and Energy

Lloyds ने HR Godavari Private Ltd में अपनी हिस्सेदारी खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने 26.82% हिस्सेदारी के 10,74,074 शेयर ₹17.4 करोड़ में खरीदे हैं। कंपनी का शेयर 1.6% बढ़कर ₹1526 पर बंद हुआ।

Vodafone Idea

टेलीकॉम कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सरकार से ₹84,000 करोड़ के बकाए को लेकर कोई बातचीत नहीं चल रही है। इस तरह की अटकलों के चलते मंगलवार को शेयरों में 5% उछाल आया था।

Aurobindo Pharma

फार्मा कंपनी की सब्सिडियरी CuraTeQ Biologics को Dyrupeg बायोसिमिलर के लिए UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.5% चढ़कर ₹1104 पर बंद हुआ।

Bajel Projects

Bajel Projects को 100 से 200 करोड़ रुपये के बीच का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 400kV GIS और 765kV AIS एक्सटेंशन सबस्टेशन से जुड़ा है।

Kaynes Technology

कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के सफल समापन की घोषणा की। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी ने ₹5,569.50 प्रति शेयर की कीमत पर 28.73 लाख इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाया।

RCF

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) ₹300 करोड़ जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करेगी। इसके लिए डिबेंचर कमेटी की बैठक 30 जून को होगी।

Pricol Ltd

कंपनी ने बताया कि उसके चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Kanakaraju Krishnasamy ने इस्तीफा दे दिया है। Pricol का शेयर 1.5% बढ़कर ₹431 पर बंद हुआ।

Timex Group India

घड़ियों की दिग्गज कंपनी Timex Group India में इसके प्रमोटर Timex Group Luxury Watches BV (नीदरलैंड्स) अपनी 15% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। फ्लोर प्राइस ₹175 प्रति शेयर तय की गई है, जो 24 जून के क्लोजिंग प्राइस से करीब 10% कम है।

PTC Industries

PTC Industries की सहायक कंपनी Aerolloy Technologies Ltd (ATL) ने Safran Aircraft Engines के साथ एक समझौता (MoU) किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर मिलिट्री एयरक्राफ्ट इंजनों के लिए सुपरएलॉय मटेरियल्स की घरेलू उत्पादन श्रृंखला विकसित करेंगी।

JB Chemicals

जेबी केमिकल्स को Amitriptyline Hydrochloride टैबलेट्स के जेनेरिक संस्करण को बाजार में उतारने के लिए US FDA से मंजूरी मिल गई है। यह दवा डिप्रेशन (अवसाद) के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन आइडिया को सरकार से मिलेगी ₹84,000 करोड़ की राहत? शेयरों में तेजी, अब कंपनी का आया बयान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।