Stocks to Watch: मंगलवार 9 सितंबर को इन 8 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार, 9 सितंबर को शेयर बाजार में 8 स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इनसे जुड़े महत्वपूर्ण बिजनेस सामने आए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
HUDCO ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के साथ एक MoU साइन किया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 9 सितंबर को कुछ प्रमुख कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन्होंने अपने बिजनेस से जुड़े अहम अपडेट दिए हैं। इनमें आईटी सेक्टर से लेकर हाउसिंग फाइनेंस और फार्मा कंपनियां तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कौन से स्टॉक्स पर निवेशकों के रडार में रहेंगे।

Infosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 11 सितंबर को होगी, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा। इन्फोसिस ने अंतिम बार 2022 में शेयर बायबैक किया था। यह पिछले पांच साल में कंपनी का चौथा बायबैक था।


HUDCO

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के साथ एक MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत कंपनी अगले पांच साल में भूमि अधिग्रहण, आवास और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए ₹11,300 करोड़ की फंडिंग देगी। सोमवार को HUDCO का शेयर 1.49% बढ़कर ₹217.54 पर बंद हुआ।

TVS Motor

टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) के मुताबिक, वह हाल ही में GST काउंसिल द्वारा की गई दर कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी। सरकार ने ICE (Internal Combustion Engine) वाहनों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। सोमवार को टीवीएस मोटर का शेयर 3.12% की तेजी के साथ ₹3,585 पर बंद हुआ।

IRB Infra

IRB इंफ्रा ने बताया है कि अगस्त 2025 में उसका टोल कलेक्शन ₹563.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹502.6 करोड़ था। यह सालाना आधार पर 12% की बढ़त दिखाता है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.31% की गिरावट के साथ ₹42.19 पर बंद हुआ।

Voltamp Transformers

Voltamp Transformers Limited ने बताया कि उसके प्रमोटर Kunjal Patel कंपनी की लगभग 7% इक्विटी यानी 7.88 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। इस ट्रांजैक्शन का साइज करीब $67 मिलियन का है और फ्लोर प्राइस ₹7,600 प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, स्टॉक की अंतिम बंद कीमत ₹7,777.50 है।

Sudarshan Pharma

सुदर्शन फार्मा ने तेलंगाना में एक ऑपरेशनल API (Active Pharmaceutical Ingredient) फैक्ट्री खरीदने के लिए ₹25.5 करोड़ का निवेश किया है। इसके लिए कंपनी ने SRIGEN Lifesciences के साथ डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है। इस डील से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ेगी और फार्मा प्रोडक्शन मजबूत होगा। सोमवार को सुदर्शन फार्मा का शेयर 2% चढ़कर ₹32.13 पर बंद हुआ।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बताया कि उसने बेंगलुरु में एक नए रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। यह प्रोजेक्ट 10.75 एकड़ में फैला होगा और इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹2,500 करोड़ होगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.038% की मामूली तेजी के साथ ₹910.70 पर बंद हुआ।

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इस गैस स्टॉक को दी खरीदने की सलाह, बुल केस में दिख सकती है 60% की तेजी

Strides Pharma

स्ट्राइड्स फार्मा ने Kenox Pharmaceuticals के साथ एक स्ट्रैटेजिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट पार्टनरशिप की घोषणा की है। Kenox ओरली इन्हेल्ड और नेजल ड्रग प्रोडक्ट्स (OINDPs) में एक्सपर्टीज रखने वाली तेजी से बढ़ती CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन) कंपनी है। सोमवार को स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 1.06% टूटकर ₹881.05 पर बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।