Stocks to Watch on Budget Day: बजट से पहले बना लें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
Stocks to Watch on Budget Day: बजट पेश होने के एक दिन पहले मार्केट को हर सेक्टर से अच्छा सपोर्ट मिला था और निफ्टी के हर सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन बंद हुए थे। हालांकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार चौथे दिन रिकवरी के बावजूद रिकॉर्ड हाई से 10.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
Stocks to Watch on Budget Day: बजट पेश होने के एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 740.76 प्वाइंट्स यानी 0.97% की बढ़त के साथ 77500.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.11% यानी 258.90 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23508.40 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch on Budget Day: आज अगले वित्त वर्ष 2026 का बजट पेश होने वाला है। इसके चलते घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक के आसार दिख रहे हैं। बता दें कि बजट के कारण ही आज शनिवार की छुट्टी होने के बावजूद स्टॉक मार्केट में नॉर्मल ट्रेडिंग हो रही है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 740.76 प्वाइंट्स यानी 0.97% की बढ़त के साथ 77500.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.11% यानी 258.90 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23508.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज इनके आएंगे नतीजे
आरती इंडस्ट्रीज, अनंत राज, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, नियोजेन केमिकल्स, विनती ऑर्गेनिक्स और विंडसर मशीन्स आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Oil and Natural Gas Corporation Q3 (Standalone QoQ)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओएनजीजी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 31.2% गिरकर ₹8,239.9 करोड़ और रेवेन्यू 0.5% फिसलकर ₹33,716.8 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
Sun Pharmaceutical Industries Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सन फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15% उछलकर ₹2,903.4 करोड़ और रेवेन्यू 10.5% बढ़कर ₹13,675.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Karnataka Bank Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कर्नाटक बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 39% गिरकर ₹1,401.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 1.3% फिसलकर ₹5,228.1 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.11% से बढ़कर 2.25% और नेट एनपीए 0.64% से उछलकर 0.68% पर पहुंच गया।
Bandhan Bank Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बंधन बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 41.8% गिरकर ₹426.5 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 12.1% उछलकर ₹2,830.3 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 4.68% पर स्थिर रहा और नेट एनपीए 1.29% से गिरकर 1.28% पर आ गया।
LIC Housing Finance Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट 23% उछलकर ₹1,432 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकन 5% गिरकर ₹2,000 करोड़ पर आ गया।
Vishal Mega Mart Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर विशाल मेगा मार्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 28% उछलकर ₹262.7 करोड़ और रेवेन्यू 19.5% बढ़कर ₹3,135.9 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से ₹187.4 करोड़ से उछलकर ₹6,026.1 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू 2.9% बढ़कर ₹2,025.4 करोड़ पर पहुंच गया। एक्सेप्शनल गेन जीरो से ₹5,804.1 करोड़ पहुंचा।
Nuvama Wealth Management Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43% उछलकर ₹252.1 करोड़ और रेवेन्यू 22.7% बढ़कर ₹1,031.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Aster DM Healthcare Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एस्टर डीएम हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 68.3% गिरकर ₹56.8 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹1,049.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Sheela Foam Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शीला फोम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39% गिरकर ₹18.8 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 10% उछलकर ₹967.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Triveni Turbine Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर त्रिवेणी टर्बाइन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.5% बढ़कर ₹92.4 करोड़ और रेवेन्यू 16.6% उछलकर ₹503.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Pfizer Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर फाइजर का प्रॉफिट 1.8% गिरकर ₹127.6 करोड़ और रेवेन्यू 0.4% फिसलकर ₹538 करोड़ पर आ गया।
Relaxo Footwears Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रिलैक्सो का प्रॉफिट 14.4% गिरकर ₹33 करोड़ और रेवेन्यू 6.4% फिसलकर ₹667 करोड़ पर आ गया।
Karnataka Bank Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कर्नाटक बैंक स्टैंडएलोन मुनाफा 14.3% गिरकर ₹283.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 4.2% फिसलकर ₹792.8 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.21% से गिरकर 3.11% और नेट एनपीए 1.46% से फिसलकर 1.39% पर आ गया।
Godrej Agrovet Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोदरेज एग्रोवेट का प्रॉफिट 32.4% उछलकर ₹110 करोड़ और रेवेन्यू 4.5% बढ़कर ₹2,449.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Tata Power
टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों- जयपुर विद्युत वितरण निगम, अजमेर विद्युत वितरण निगम और जोधपुर विद्युत वितरण निगम के साथ एमओयू पर साइन किए हैं।
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। 30 अप्रैल को उनके पद से हटने के बाद 1 अप्रैल से एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम कासबेकर कार्यवाहक सीईओ बनेंगे
Waaree Energies
वारी ऊर्जा की सहायक कंपनी वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस को भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए सालाना 90,000 टन की प्रोडक्शन फैसिलिटी सेटअप करने के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से नोटिफिकेशन ऑफ अवार्ड मिला है।
UPL
यूपीएल ग्रुप के वाइस चेयरमैन राजेंद्र दरक 31 वर्षों की सेवा के बाद 31 जनवरी को रिटायर हो गए।
KPI Green Energy
केपीआई ग्रीन एनर्जी और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केपीआईजी एनर्जिया ने कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (सीपीपी) सेगमेंट के तहत क्लाइंट्स के लिए 40.16 मेगावाट की रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स को चालू किया है।
Kaynes Technology
व्यक्तिगत कारणों से कीन्स टेक्नोलॉजी केो डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आर बालासुब्रमण्यम ने 30 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है।
Nestle India
नेस्ले ने गुजरात के साणंद फैक्ट्री में एक नई किटकैट प्रोडक्शन लाइन जोड़ी है। इसमें 1100 करोड़ रुपये का निवेश वर्ष 2000 से वर्ष 2025 के बीच ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स में 5800 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का एक हिस्सा है। यह निवेश आने वाले समय में बढ़ती मांग को देखते हुए क्षमता बढ़ाने के लिए है। कंपनी गोवा में अपनी पोंडा फैक्ट्री में भी किटकैट बनाती है।
Oil India
ऑयल ग्रीन एनर्जी को ऑयल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में सेटअप किया गया है।
Bulk Deals
Onesource Specialty Pharma
सीपीटी रिसर्च एंड एमजीएमटी कंपनी टी/ए सीपीटी वर्ल्ड इन्वेस्टर्स और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ए/सी मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 1,545 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा में 1.9% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं प्रमोटर्स टेन्शी फार्मा, प्रोनोम्ज वेंचर्स और निवेशक मेडेला होल्डिंग्स पीटीई ने 6.78% हिस्सेदारी बेच दी।