Budget 2025 Highlights: GYAN के साथ मिडिल क्लास का भी ध्यान, बजट में किसे क्या मिला - budget 2025 live updates fm nirmala sitharaman speech key announcement on union budget india | Moneycontrol Hindi
Get App

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 01, 2025/ 5:57 PM

Budget 2025 Highlights: GYAN के साथ मिडिल क्लास का भी ध्यान, बजट में किसे क्या मिला

Budget 2025 Highlights: आम बजट पेश होने के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने निर्मला सीतारमण को इसके लिए बधाई दी

Story continues below Advertisement

Budget 2025 India Live Updates:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनियन बजट 2025 को नागरिकों की जेब भरने वाला और जनता जनार्दन का बजट करार दिया। उन्होंने बजट के बाद अपने संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। दरअसल निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपए त

Budget 2025 Highlights: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोल दिए भंडार
FEBRUARY 01, 2025 4:23 PM IST

Budget Live: टैक्सेशन सुधार पूरा हो चुका है

बजट के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "एक बात जो मैं निश्चित रूप से उजागर करना चाहूंगी, वो है लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देना, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में जाने जाते हैं। यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके कारण, इनकम को आसान करना, जिसकी मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वह पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले हफ्ते विधेयक लाएंगे... इसलिए अगर हम टैक्सेशन सहित सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है। यह बजट युक्तिकरण और कस्टम ड्यूटी के बारे में भी बात करता है। टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है।"

FEBRUARY 01, 2025 4:12 PM IST

Budget Live: आम लोगों के ध्यान में रख कर बनाया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने कहा, "ये एक जिम्मेदार सरकार है, जिसने अंतरिम बजट के वादों को पूरा किया है।" उन्होंने कहा ये बजट विकसित भारत मिशन को बढ़ावा देगा। बजट आम लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 3:36 PM IST

Budget Live: मेडिकल सेक्टर को बजट से मिली प्रेरणा

डॉ. बासु ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. मंदीप सिंह बासु को इस बजट से काफी प्रेरणा मिला है। उनका कहना है कि यह बजट हेल्थ सर्विस और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के प्रमुख क्षेत्रों को संबोधित करता है। अगले पांच सालों में 10,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने और 75,000 सीटें तैयार करने का प्रस्ताव हेल्थ सर्विस प्रोफेशनल की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 200 कैंसर केंद्रों की स्थापना पूरे देश में कैंसर के इलाज की पहुंच को काफी हद तक बेहतर बनाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 3:28 PM IST

ग्रेट वैल्यू रियल्टी के चेयरमैन और MD मनोज अग्रवाल ने बजट को विकास को बढ़ावा देने वाला बताया। बजट पर उनकी बड़ी बातें:

ग्रेट वैल्यू रियल्टी के चेयरमैन और MD मनोज अग्रवाल ने बजट को विकास को बढ़ावा देने वाला बताया। बजट पर उनकी बड़ी बातें:

- मध्यम वर्ग को बड़ी टैक्स राहत दी गई है, जिससे उनकी इनकम और कंज्यूम करने क्षमता बढ़ेगी।

- बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान देते हुए, सड़क, हाईव और शहरी परिवहन के लिए ₹11.1 लाख करोड़ का कैपेक्स आवंटित किया गया है, जो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देगा।

FEBRUARY 01, 2025 3:12 PM IST

Budget Live: समझ नहीं पा रहा हूं भारत सरकार बजट है या बिहार का

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का। वित्त मंत्री के पूरे बजट भाषण में क्या बिहार के अलावा किसी और राज्य का नाम सुना? जब आप देश के बजट की बात करते हैं, तो उसमें पूरे देश के लिए कुछ होना चाहिए। यह दुखद है कि जिस बैसाखी पर सरकार चल रही है, उसे स्थिर रखने के लिए देश के बाकी हिस्सों के विकास को दांव पर लगा दिया गया है।"

FEBRUARY 01, 2025 3:06 PM IST

Budget Live: हमारे मध्यम वर्ग को बहुत लाभ होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में इनकम टैक्स के ऐलान पर कहा, "इस बजट में 12 लाख रुपए सालाना तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सभी इनकम ग्रुप्स के लिए टैक्स कम कर दिया गया है। इससे हमारे मध्यम वर्ग को बहुत लाभ होगा। इसी तरह, यह उन लोगों के लिए एक मौका होगा, जो हाल ही में वर्कफोर्स में शामिल हुए हैं।

FEBRUARY 01, 2025 3:02 PM IST

Budget Live: बजट में न्यू एज इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में लोन गारंटी पर कहा कि देश के SC, ST, और महिला... जो नए उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपए तक के लोन की योजना भी लाई गई है।

मोदी ने कहा, "इस बजट में न्यू एज इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए गिग वर्कर्स के लिए बहुत बड़ी घोषणा की गई है। पहली बार गिग वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।"

FEBRUARY 01, 2025 2:56 PM IST

Budget Live: ज्ञान भारत मिशन पर क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत अहम और ठोस कदम उठाए गए हैं।  इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है।

FEBRUARY 01, 2025 2:50 PM IST

Budget Live: सरकार का खजाना भरना वाला बजट नहीं

यूनियन बजट 2025 पर PM मोदी ने कहा, "आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिलकुल उल्टा है।"

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, "ये बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... ये बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है।"

FEBRUARY 01, 2025 2:48 PM IST

Budget Live: हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट

बजट के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है।"

उन्होंने कहा, "हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत ​के मिशन को ड्राइव करने वाला है, ये बजट फोर्स दोगुना करने वाला है।"

FEBRUARY 01, 2025 2:39 PM IST

Budget PM Modi Live: ये नागरिकों की जेब भरने वाला बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 को जनता जनार्दन का बजट बताया। बजट के बाद अपने पहले संबोधन में PM मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पूरी टीम बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये नागरिकों की जेब भरने वाला बजट है।

FEBRUARY 01, 2025 2:26 PM IST

Budget Live: बजट से खुश है इंडस्ट्री

विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिहिर वी शाह ने बजट को मध्यम वर्ग की इच्छाओं के अनुरूप बताया। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार बजट है, जिसमें तेजी से बढ़ते मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने पर ध्यान दिया गया है।"

- उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने जो मैन्युफैक्चरिंग मिशन शुरू किया है, वो मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाएगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा।

- MSME को कोलेटरल या थर्ड पार्टी की गारंटी के बिना मशीनरी और डिवाइस की खरीद के लिए ₹100 करोड़ तक के टर्म लोन की सुविधा के लिए क्रेडिट गारंटी योजना का विस्तार करना एक स्वागत योग्य कदम है और इससे सेक्टर की कर्ज जरूरतों में आसानी होगी।

FEBRUARY 01, 2025 2:09 PM IST

Budget Live: ये एक कम्पोजिट बजट है

यूनियन बजट 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "ये बजट एक विकसित भारत का बजट है। प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। हर सेक्टर को और हर विषय को पूरी तरह से स्टडी करके एक मैप तैयार किया गया है..12 लाख तक कोई टैक्स नहीं...तो ये कम्पोजिट बजट है, जो भारत को आगे लेकर जाएगा।"

FEBRUARY 01, 2025 1:49 PM IST

Budget Live: पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट!

कांग्रेस ने इस बजट को पुराना ही बजट बताया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "आज हम चाहते थे कि सरकार कुंभ में हुई मौतों पर चर्चा के लिए कोई फैसला ले। विपक्ष, कांग्रेस चाहती है कि महाकुंभ में जो इतने लोगों की मौत हुई, घायल हुए, उस पर सदन में चर्चा के लिए कोई तारीख तय की जाए। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, INDIA गठबंधन दलों ने इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया।"

केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा, "जहां तक ​​बजट की बात है, यह वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 सालों से सुनते आ रहे हैं। इसमें न तो गरीब, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलता है... आज का बजट पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा है।

12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्पष्ट रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, यह सरकार का पुराना तरीका है कि वे कुछ दिखाते हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि कुछ नहीं मिला।

FEBRUARY 01, 2025 1:44 PM IST

Budget Live: बजट में सरकार का हर आंकड़ा झूठा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने (महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े जरूरी हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी... जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास कोई सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?... ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है..."

FEBRUARY 01, 2025 1:39 PM IST

Budget Live: बजट पर इस सांसद को क्यों हुआ दुख

शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय बजट पर कहा, "जिन राज्यों में चुनाव आने वाले हैं, उनके नाम सबसे ज्यादा लिए गए, बिहार और फिर असम का नाम लिया। पंजाब का नाम भी नहीं लिया, जहां किसान MSP की गारंटी के लिए धरने पर बैठे हैं... किसानों की लड़ाई को बिल्कुल भी नहीं सुना गया, इसलिए मुझे दुख है।"

FEBRUARY 01, 2025 1:27 PM IST

Budget Live: बजट बिहार के लिए सुखद है

JDU सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है। पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है। कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है। मध्यम वर्ग को दी गई टैक्स छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है।"

FEBRUARY 01, 2025 1:25 PM IST

Budget Live: टैक्स छूट पर क्या बोलीं FM निर्मला सीतारमण

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, "12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम नहीं देना होगा। सभी टैक्सपेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और रेट में बदलाव किया जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं टैक्स रेट स्लैब को इस तर संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से 4 लाख रुपये - 0, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये - 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये - 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये - 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये - 25% और 24 लाख रुपये से अधिक - 30%।

उन्होंने आगे कहा, "कैपिटल गैंस जैसी स्पेशल रेट इनकम के अलावा नॉर्मल इनकम वाले 12 लाख रुपये तक के टैक्सपेयर्स को स्लैब रेट में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा टैक्स छूट इस तरह से दी जा रही है कि उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा।"

FEBRUARY 01, 2025 1:21 PM IST

Budget Live: गरीब और मध्यम वर्ग के लिए शानदार बजट

केंद्रीय बजट पर BJP सांसद रवि किशन ने कहा, "गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को साधुवाद देना चाहता हूं।"

FEBRUARY 01, 2025 1:15 PM IST

Budget Live: बजट में बिहार का ख्याल रखा गया

बजट में बिहार को लेकर कई बड़े ऐलान और योजना की घोषणा की गई है। इस पर बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, "बजट में बिहार की चिंता की गई है। बजट में बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है। बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है। केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर तरह से मदद कर रही है।"

FEBRUARY 01, 2025 1:08 PM IST

Budget Live: बजट पेश करने के बाद लोकसभा स्पीकर से मिलीं वित्त मंत्री

Budget Speech Live: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। लोकसभा स्पीकर ने X पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "लोक सभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने संसद भवन स्थित कक्ष में भेंट की। उन्हें लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।"

FEBRUARY 01, 2025 12:58 PM IST

Budget Live: सरकारी स्कूलों में दी जाएगी ब्रॉडबैंड कनेक्विटी

Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनवेस्टमेंट ग्रोथ का थर्ड इंजन है। सक्षम आंगनवाड़ी के तहत 8 करोड़ से ज्यादा बच्चों को न्यूट्रिशनल सपोर्ट मिलता है। सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्विटी दी जाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 12:53 PM IST

Budget Live: TDS और TCS पर बड़े ऐलान

Budget Speech Live: वित्त मंत्री ने यूनियन बजट 2025 में ऐलान किया कि सीनियर सिटीजन के लिए TDS 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया गया है। इसके अलावा-

- TCS के प्रोविजन को भी डीक्रिमिनलाइज किया गया।

- किराए का सालाना टीडीएस लिमिट बढ़कर 6 लाख हुआ

FEBRUARY 01, 2025 12:48 PM IST

Budget Live: बजट के दूसरे बड़े ऐलान

Budget Speech Live: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दूसरे कुछ बड़े ऐलान-

- जन विश्वास बिल 2.0 लाया जाएगा।

- 4.4 फीसदी फिस्कल डेफिसिट का टारगेट रखा गया है।

- 7 टैरिफ रैट्स हटाए जाएंग, जिसके बाद 8 टैरिफ रेट्स रह जाएंगे।

- कैंसर और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 12:42 PM IST

Budget Live: हाई लेवल कमेटी फॉर रेगुलेटरी रिफॉर्म्स बनेगी

Budget Speech Live: बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि एक हाई लेवल कमेटी फॉर रेगुलेटरी रिफॉर्म्स बनेगी। यह कमेटी एक साल में अपनी रिपोर्ट देगी। इसका मकसद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाना है।

FEBRUARY 01, 2025 12:27 PM IST

Budget Live: तो अब कितना देना होगा आपको टैक्स

Budget Speech Live: नई टैक्स रिजीम के मुताबिक, अब आपकी सैलरी पर कितना इनकम टैक्स लगेगा ये भी जान लीजिए-

Rs 0-4 लाख - कोई टैक्स नहीं

Rs 4-8 लाख- 5% इनकम टैक्स

Rs 8-12 लाख- 10% इनकम टैक्स

Rs 12-16 लाख- 15% इनकम टैक्स

Rs 16-20 लाख- 20% इनकम टैक्स

Rs 20-24 लाख- 25% इनकम टैक्स

Rs 24 लाख से ज्यादा- 30% इनकम टैक्स

FEBRUARY 01, 2025 12:23 PM IST

Budget Live: इनकम टैक्स में बहुत बड़ी छूट

Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।" ये कुछ ऐसा है, जिसका संकेत एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिया था, जब उन्होंने कहा था, "मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।"

FEBRUARY 01, 2025 12:11 PM IST

Budget Live: आसान होगा नया इनकम टैक्स बिल

Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि नया इनकम टैक्स बिल ऐसा होगा, जिससे इनकम टैक्स सिस्टम को समझना आसा हो। इस नए बदलाव में मिडिल क्लास पर फोकस ज्यादा होगा। साथ ही कंप्लायंस का बोझ घटेगा।

FEBRUARY 01, 2025 12:02 PM IST

Budget LIVE: क्या महंगा क्या सस्ता

LED TV और स्मार्टटवीव महंगे होंगे।

मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

EVs भी सस्ती होंगी।

कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।

36 लाइफ सेविंग्स दवाएं सस्ती होंगी।

भारत में बने कपड़े होंगे सस्ते।

FEBRUARY 01, 2025 11:56 AM IST

Budget Live: कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

Budget Speech Live: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।

FEBRUARY 01, 2025 11:49 AM IST

Budget Live: नया टैक्स बिल लाएगी सरकार

Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार नया टैक्स बिल लेकर आएगा। ये बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:45 AM IST

Budget Live: खिलौनों के लिए इंडिया ग्लोबल हब बनेगा

Budget Speech Live: बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि खिलौनों के लिए इंडिया ग्लोबल हब बनेगा। इसके लिए स्कीम आएगी, जिसमे कलस्टर के जरिए यूनिक और सस्टेनेबल खिलौने बनाएंगे। फूड टेक्नोलॉजी के लिए इंस्टीट्यूट ओपन होगा। इसे बिहार में खोला जाएगा।

इसके जरिए खिलौनों के बाजार में चीन के दबदबे को कम करने की कोशिश की गई। सरकार पहले ही मैन्युफैक्चरिंग में चीन के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंता जता चुकी है।

FEBRUARY 01, 2025 11:42 AM IST

Budget Speech Live: स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि SME के लिए क्रेडिट गांरटी बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की गई। स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की गई।

FEBRUARY 01, 2025 11:37 AM IST

Budget Live: क्रेडिट गारंटी स्कीम का कवर बढ़ाया

Budget Speech Live: निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रेडिट गारंटी स्कीम का कवर बढ़ाया जा रहा है। MSME के लिए लोन की पहले की सीमा बढ़ाई जा रही है। स्टार्टअप्स के लिए सरकार फंड ऑफ फंड्स शुरू करने जा रही है।

FEBRUARY 01, 2025 11:35 AM IST

Budget 2025 Live: इंडिया पोस्ट का ट्रासफॉर्मेशन होगा

इंडिया पोस्ट का ट्रासफॉर्मेशन होगा। हमारी सरकार एनसीडीसी को मदद करेगी। एमएसएमई ग्रोथ का सेकेंड इंजन है। देश में 5.7 करोड़ लोगों को रोजगार इसी क्षेत्र में मिला हुआ है। एक्सपोर्ट में एमएसएमई का योगदान 45 फीसदी है। हम एमएसएमई को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

FEBRUARY 01, 2025 11:34 AM IST

Budget 2025 Live: 100 जिलों में धन्य-धान्य योजना की शुरुआत

यूरिया के प्रोडक्शन और सप्लाई में आत्मनिभर्रता के लिए आसाम के नामरूप में प्लांट लगाया जाएगा। कम उपज वाले 100 जिलों में धन्य-धान्य योजना की शुरुआत। इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी उद्यमशीलता संस्थान खोला जाएगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:30 AM IST

Budget 2025 Live: किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा बढ़ी

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जा रही है।

FEBRUARY 01, 2025 11:25 AM IST

Budget 2025 Live: कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए 5 साल का प्लान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि फिश प्रोडक्शन में इंडिया दूसरे नंबर पर है। हम मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए योजना पर अमल करने जा रहे हैं। कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए हम 5 साल का प्लान बनाकर काम करने जा रहे हैं।

FEBRUARY 01, 2025 11:19 AM IST

Budget 2025 Live: मखाना बोर्ड को होगा गठन

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि मखाना बोर्ड का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा। बिहार में NDA के सबसे बड़े समर्थक JDU की सरकार है और इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी है। इस लिहाज से ये एक बड़ा ऐलान है।

FEBRUARY 01, 2025 11:18 AM IST

Budget 2025 Live: फल और सब्जियों के लिए शुरू होगा प्रोग्राम

बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार फल और सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। हम प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही सप्लाई चेन को बेहतर बनाने पर फोकस करने जा रहे हैं।

FEBRUARY 01, 2025 11:14 AM IST

Budget 2025 Live: ग्रामीण युना और छोटे किसानों पर फोकस

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस ग्रामीण युवा, छोटे किसानों पर है। हमारी सरकार 100 जिलों को बढ़ावा देने का काम करेगी। हमारा लक्ष्य राज्यों के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र का विकास करना है।

FEBRUARY 01, 2025 11:13 AM IST

Budget 2025 Live: क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:09 AM IST

Budget 2025 Live: PM धन धान्य योजना का विस्तार होगा

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।

FEBRUARY 01, 2025 11:08 AM IST

Budget 2025 Live: मध्य वर्ग पर बोलीं वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण का ये रिकॉर्ड 8वां बजट है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि मध्य वर्ग की खर्च शक्ति बढ़ाने के सरकार के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा हमार अर्थव्यवस्था प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

FEBRUARY 01, 2025 11:02 AM IST

Budget Live: लोकसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है।

FEBRUARY 01, 2025 10:52 AM IST

Budget Live: बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी

संसद में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय बजट 2025-26 को मंजूरी मिल गई है। बस कुछ ही मिनटों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

FEBRUARY 01, 2025 10:38 AM IST

Budget Live: लाभार्थी वर्ग के लिए बजट में कुछ खास

शुरुआत से ही मोदी सरकार का एक खास वर्ग- लाभार्थियों पर काफी ज्यादा फोकस रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के संकेत से ऐसा भी लग रहा है कि शायद सरकार इस बजट में गरीबों के लिए आवास, मुफ्त राशन और मेडिकल जैसी और भी कई नहीं स्कीम लेकर आ सकती है। दूसरा ये कि सरकार हो सकता है मौजूदा योजनाओं के दायरे को ही बढ़ा दे।

FEBRUARY 01, 2025 10:26 AM IST

Budget LIVE: PM मोदी और उनके मंत्री ने भी दिए बजट में सौगात के संकेत

इस बार के बजट को लेकर उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो एक दिन पहले संकेत दे ही दिए कि इस बार मां लक्ष्म की कृपा मध्यम और गरीब वर्ग पर होगी। साथ ही बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले ही वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी कुछ ऐसा ही कहा।

नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे वित्त राज्य मंत्री से जब मीडिया आगामी बजट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "आप धैर्य रखें। 12 बजे तक सब पता चल जाएगा। बजट अच्छा होगा।"

FEBRUARY 01, 2025 10:23 AM IST

Budget Live: PM मोदी का संकेत डिमांड बढ़ाने पर फोकस

ऐसा भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से बजट में मिडिल क्लास और गरीब वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने का संकेत इसलिए भी दिए, क्योंकि सरकार इस बजट में डिमांड बढ़ाने पर फोकस करना चाहती है।

हमारी सहयोगी चैनल CNBC-आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि सरकार डिमांड बढ़ाने के लिए टैक्स में कुछ छूट का ऐलान कर सकी है, ताकि मिडिल क्लास और गरीब तबके के हाथ में पैसा पहुंचे और वो खर्च करे।

FEBRUARY 01, 2025 10:18 AM IST

Budget Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर

2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से भी सरकार इस बार आम जनता को कुछ जरूर देना चाहेगी। क्योंकि आम चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई थी। ऐसे प्रधानमंत्री मोदी के संकेत से लगता है कि इस बार बजट में मिडिल क्लास और गरीब तबके के लिए जरूर कुछ न कुछ ऐलान होगा।