FEBRUARY 01, 2025 / 1:49 PM IST
Budget Live: पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट!
कांग्रेस ने इस बजट को पुराना ही बजट बताया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "आज हम चाहते थे कि सरकार कुंभ में हुई मौतों पर चर्चा के लिए कोई फैसला ले। विपक्ष, कांग्रेस चाहती है कि महाकुंभ में जो इतने लोगों की मौत हुई, घायल हुए, उस पर सदन में चर्चा के लिए कोई तारीख तय की जाए। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, INDIA गठबंधन दलों ने इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया।"
केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा, "जहां तक बजट की बात है, यह वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 सालों से सुनते आ रहे हैं। इसमें न तो गरीब, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलता है... आज का बजट पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा है।
12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्पष्ट रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, यह सरकार का पुराना तरीका है कि वे कुछ दिखाते हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि कुछ नहीं मिला।