Get App

Stocks in Focus: 10 फरवरी को Vedanta समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks to watch on Feb 10: HDFC Bank ने ओवरनाइट अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की है। नई दर 9.20% होगी, जो पहले 9.15% थी, और यह 7 फरवरी 2025 से लागू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 4:45 PM
Stocks in Focus: 10 फरवरी को Vedanta समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
Stocks in Focus: अब 10 फरवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Stocks to watch: पिछला हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव रहा। अब 10 फरवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में Hitachi Energy India, BEL, Vedanta, Oil India और WABAG जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके पहले, पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ में रहा।

Va Tech Wabag

इस वाटर टेक्नोलॉजी मल्टीनेशनल कंपनी को सऊदी अरब के रियाद में 200 मेगालिटर प्रति दिन (MLD) क्षमता वाले इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के विकास के लिए $371 मिलियन (करीब ₹3,251 करोड़) का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने यह घोषणा शनिवार, 9 फरवरी 2025 को की।

Hitachi Energy India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें