Stocks to watch: पिछला हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव रहा। अब 10 फरवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में Hitachi Energy India, BEL, Vedanta, Oil India और WABAG जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके पहले, पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ में रहा।