Get App

Stocks to Watch: बुधवार को निवेशकों के रडार पर रहेंगी ये 6 कंपनियां, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद Tata Communications, Cyient DLM और HCL Technologies जैसी प्रमुख कंपनियों के रूप में निवेशकों के रडार पर रहेंगी। इनके मजबूत प्रदर्शन और नए प्रोजेक्ट्स से बाजार में हलचल की संभावना है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 10:12 PM
Stocks to Watch: बुधवार को निवेशकों के रडार पर रहेंगी ये 6 कंपनियां, दिख सकती है बड़ी हलचल
इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में निवेशकों के लिए कमाई के मौके छिपे हैं।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों ने कई प्रमुख कंपनियों को सुर्खियों में ला दिया है। इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में निवेशकों के लिए कमाई के मौके छिपे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के रडार पर रहेंगी। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्हें बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। उन पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही में ₹1,040.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 223.6% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। यह ग्रोथ कंपनी के डिजिटल फैब्रिक पोर्टफोलियो में मजबूत प्रदर्शन की वजह से आई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹321.5 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.1% बढ़कर ₹5,990.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,645.1 करोड़ था।

Cyient DLM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें