Credit Cards

Stock Radar: बुल या बेयर्स, कोई भी रहे हावी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार पांच दिनों के गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। चार दिनों में ये 4 फीसदी से अधिक टूटे

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 1176.46 प्वाइंट्स यानी 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 और निफ्टी 1.52%% यानी 364.20 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अमेरिकी फेड की आक्रामक नीतियों के बाद मार्केट में जो हाहाकार मचा था, वह इनफ्लेशन के आंकड़ों पर थम गई। अमेरिकी मार्केट शुक्रवार को एक फीसदी की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ और एशियाई मार्केट में भी आज हरियाली है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में भी बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के खुलने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Aurobindo Pharma

औरोबिंदो फार्मा के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी क्यूरोटेक बॉयोलॉजिक्स (Curateq Biologics) को यूके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से Bevgolva को बेचने की अनुमति मिली है। यह बेवाकिजुमैब (Bevacizumab) का बॉयोसिमिलर वर्जन है जिसका इस्तेमाल मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल कैंसर समेत कई प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है।


Fortis Healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपनी सहायक कंपनी एगिलस डाइग्नॉस्टिक्स (Agilus Diagnostics) के 59.7 लाख इक्विटी शेयर यानी 7.6% हिस्सेदारी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation-IFC) से 429.37 करोड़ रुपये में ₹719.2 प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है।

Laurus Labs

निवेशकों Eight Roads Ventures और F-Prime Capital ने मिलकर लौरस लैब्स की सहायक कंपनी लौरस बॉयो में ₹120 करोड़ का निवेश किया है। यह लेन-देन 20 दिसंबर को पूरा हुआ।

UltraTech Cement

कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक इसके प्रमोटर्स और बाकी शेयरहोल्डर्स से 10.13 करोड़ इक्विटी शेयर (32.72% हिस्सेदारी) खरीदेगी। इसके अलावा यह 8.05 करोड़ इक्विटी शेयर (26 फीसदी हिस्सेदारी) के लिए ₹390 प्रति शेयर पर ओपन ऑफर लाएगी।

TeamLease Services

टीमलीज़ सर्विसेज ने टीएसआर दरशॉ एचआर सर्विसेज के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने क्रिस्टल एचआर एंड सिक्योरिटीज सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी भी दी है। टीमलीज TSR Darashaw में 90% हिस्सेदारी और क्रिस्टल एचआर एंड सिक्योरिटी में 30% हिस्सेदारी खरीदेगी। अधिग्रहण के बाद टीएसआर दरशॉ इसकी सहायक कंपनी बन जाएगी, और क्रिस्टल एचआर सहयोगी कंपनी बन जाएगी।

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस की सहायक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (अफ्रीका) ने ब्रॉड-बेस्ड ब्लैक इकोनॉमिक एम्पावरमेंट (B-BBEE) के नियमों को लेकर टीसीएस अफ्रीका में अपने 30% शेयरों को बेचने के लिए Isisekelo Sethu Trust के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

Reliance Industries

रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ ने अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी हेल्थ एलायंस ग्रुप इंक में 1 करोड़ डॉलर में 45% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है।

Granules India

ग्रेन्यूल्स इंडिया ने बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए बिहार सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

Dalmia Bharat

डालमिया भारत के प्रेसिडेंट और चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Vedanta

वेदांता अपने बेस मेटल बिजनेस को अभी स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं करेगी और इस पर अब बाद में विचार होगा। वहीं बाकी पांच कारोबार के डीमर्जर के लिए शेयर एंटाइटलमेंट रेश्यो में कोई बदलाव नहीं होगा।

Piramal Enterprises

पीरामल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) का पब्लिक इश्यू लाने की मंजूरी दे दी है।

Renaissance Global

रेनेसेंस ग्लोबल के बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 से पांच साल के लिए हितेश शाह के स्थान पर कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में दर्शील शाह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने हितेश शाह का पद भी बदलकर कंपनी का प्रबंध निदेशक से गैर-कार्यकारी निदेशक कर दिया है।

Hindustan Construction Company (HCC)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) ने एक स्ट्रैटेजी के तहत Steiner AG (SAG) में अपनी हिस्सेदारी Uniresolv SA को बेच दिया है, जो कि जेनेवा के रियल एस्टेट और वित्त क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है।

AGI Greenpac

एजीआई ग्रीनपैक के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू, पब्लिक इश्यू, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों से ₹1,500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Indian Oil Corporation

इंडियन ऑयल के बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट के लिए ₹657.33 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट MCPI के साथ आधी-आधी हिस्सेदारी का एक ज्वाइंट वेंचर है।

बल्क डील्स

AGS Transact Technologies

विनेहा एंटरप्राइजेज ने एजीएस में 10.57 करोड़ रुपये में 1.2% हिस्सेदारी ₹70.52 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है।

Protean eGov Technologies

आईशेयर्स साइबरसिक्योरिटी एंड टेक ईटीएफ ने प्रोटीन ईजीओवी में 90.2 करोड़ रुपये में 1.11% हिस्सेदारी 1,999.11 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है।

ब्लॉक डील्स

Amber Enterprises India

एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने अम्बर में 209.86 करोड़ रुपये में 1.02% हिस्सेदारी 6,075 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी। वहीं एक्सिस म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स इंवेस्टमेंट्स मॉरीशस, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने इसी भाव पर 1.02% हिस्सेदारी खरीदी है।

Granules India

फिडेलिटी इंडिया फंड, फिडेलिटी फंड्स - इंडिया फोकस फंड और डेंडाना इंवेस्ट मॉरीशस ने ग्रैन्यूल्स में 190.7 करोड़ रुपये में 1.32% हिस्सेदारी 596.02 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पॉलोमी केतनकुमार दोशी, आईटीआई म्यूचुअल फंड, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने इसी भाव पर 1.32% हिस्सेदारी खरीदी है।।

Prataap Snacks

एल्टीट्यूड इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1, और राशि फिनकॉर्प ने कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड से 63.27 करोड़ रुपये में 980.05 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 2.7% हिस्सेदारी खरीदी है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, सेल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

अमेरिकी मार्केट में लौटी बहार! महंगाई के आंकड़ों पर जमकर हुई शेयरों की खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।