Stocks to Watch Today: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, अच्छे मुनाफे के लिए जरुर लगाए दांव
Stocks to Watch Today: डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है। सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए फैसला किया गया । पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 46% घटा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में 3% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहें
डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch Today: डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है। सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए फैसला किया गया । पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 46% घटा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में 3% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहें। तिमाही आधार पर Average Revenue Per User 245 से बढ़कर 250 हुआ। वही ल्यूपिन के अच्छे रिजल्ट रहे। मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BHARAT ELECTRONICS और GUJARAT GAS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की राय
BHARAT ELECTRONICS (Green)
DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।
BHARAT DYNAMICS (Green)
DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।
GARDEN REACH SHIPBUILDERS (Green)
DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।
ASTRA MICROWAVE PRODUCTS (Green)
DRDO से कंपनी को कुल `135 करोड़ का ऑर्डर मिला।
BRITANNIA INDUSTRIES (RED)
Q1 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। सालाना आधार पर आय 4251 करोड़ रुपये से बढ़कर 4622 करोड़ रुपये पर रहा। मुनाफा 505 करोड़ से बढ़कर 520 करोड़ रुपये पर रहा।
GUJARAT GAS (Green)
मुनाफा 287.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 327.6 करोड़ रुपये पर रहा। आय `4,102 करोड़ रुपये से घटकर `3,870.5 करोड़ रुपये पर आया।
LUPIN (Green)
सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 801 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,219 करोड़ रुपये और कंसो आय `5,600 करोड़ रुपये से बढ़कर `6,268 करोड़ रुपये पर आया।
GLAND PHARMA (Green)
सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 215 करोड़ रुपये और कंसो आय 1,402 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये पर आया।
PIDILITE INDUSTRIES (Green)
स्पेशल अंतरिम डिविडेंड, बोन जारी करने पर बोर्ड बैठक आज है।
CDSL (Green)
आज NSDL की लिस्टिंग होगी। 41 गुना सब्सक्राइब हुआ।
आशीष चतुर्वेदी
Bharti Airtel (Green)
मुनाफा 11022 करोड़ रुपये से घटकर 5948 करोड़ रुपये पर रहा। आय `47876 करोड़ रुपये से बढ़कर 49463 करोड़ रुपये पर रही।
Bharti Hexa-(Green)
तिमाही आधार पर मुनाफा `468 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये पर रहा। आय 2,289 करोड़ रुपये से घटकर 2,263 करोड़ रुपये पर रही।
Ncc- (Red)
मुनाफा सालाना आधार पर 201 करोड़ रुपये से घटकर 192 करोड़ रुपये पर आया जबकि आय `5,528 करोड़ रुपये से घटकर `5,179करोड़ रुपये पर रही।
ITI.(Green)
UP में AI आधारित रोड सेफ्टी प्रोडक्ट लॉन्च किया है।
EPL (Green)
सालाना आधार पर मुनाफा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 101 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये पर रही।
Mazdock (Green)
DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।
Midhani (Green)
DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।
EIH Ltd (Green)
तिमाही नतीजे बेहतर आए हैं।
Aurobindo pharma(Red)
ट्र्ंप फार्मा पर 150-250% का टैरिफ लगा सकते हैं।
Glenmark pharma (Red)
ट्र्ंप फार्मा पर 150-250% का टैरिफ लगा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।