Stocks to Watch: Maruti और NMDC समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, इंट्रा-डे में होगी तगड़ी कमाई

Stock Radar: इस साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। 1 जनवरी को Sensex और Nifty अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें लिस्ट और बनाएं इंट्रा-डे में फटाफट तगड़े मुनाफे की स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
1 जनवरी 2025 को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 368.40 प्वाइंट्स यानी 0.47% फीसदी के उछाल के साथ 78,507.41 और निफ्टी 0.41% यानी 98.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: नए साल की शुरुआत स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रही। आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी 1 जनवरी 2025 को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 368.40 प्वाइंट्स यानी 0.47% फीसदी के उछाल के साथ 78,507.41 और निफ्टी 0.41% यानी 98.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

तिमाही नतीजे (प्रोविजिनल आंकड़े)

CSB Bank

दिसंबर तिमाही में सीएसबी बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 26.5 फीसदी उछलकर 28,914 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 22.3 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


South Indian Bank  

साउथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.94% उछलकर 86,965 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 6.3% बढ़कर 1,05,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) रेश्यो 31.8 फीसदी से बढ़कर 31.16 फीसदी और सीएएसए 4.13 फीसदी बढ़कर 32,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

मासिक बिक्री आंकड़े

Tata Motors

दिसंबर महीने में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 76,599 यूनिट्स पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1 फीसदी गिरकर 33,875 यूनिट्स पर आ गई जबकि ईवी समेत पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 44,289 यूनिट्स पर पहुंच गई।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

RailTel Corporation of India

रेलटेल को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह इंटीग्रेटेड आईटी-बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ कई प्रकार की सर्विसेज भी प्रदान करेगी।

NMDC

एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी उछलकर 47.1 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान बिक्री 6.7 फीसदी गिरकर 39.1 लाख टन पर आ गई।

Ambuja Cements

अंबुजा सीमेंट्स को अदाणी सीमेंटेशन के साथ विलय को लेकर 1 जनवरी को बीएसई से 'नो एडवर्स ऑब्जर्वेशंस' और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिला।

Ugro Capital

उग्रो कैपिटल ने बेंगलुरु की एंबेडेड फाइनेंस फिनटेक प्लेटफॉर्म "मायशुभलाइफ" (डेटासाइन्स टेक्नोलॉजीज) के शेयरों की खरीदारी के लिए एक शेयर खरीद समझौते और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 30.3 फीसदी उछलकर 1,57,654 वीईकल्स तक पहुंच गया।

Ind-Swift Laboratories

इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज ने पंजाब के डेराबस्सी में 17.72 करोड़ रुपये में 40 बीघा जमीन खरीदी है। यहां नई फॉर्मुलेशन फैसिलिटी सेटअप की जाएगी।

Deepak Spinners

दीपक स्पिनर्स की सीएफओ पूनम चंद शर्मा ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Ashoka Metcast

अशोका मेटकास्ट के सीएफओ दीपक पंडित ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

The Ruby Mills

द रूबी मिल्स ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ 250 करोड़ रुपये का लोन एग्रीमेंट किया है।

Goa Carbon

गोवा कॉर्बन के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर यूनिट में कारोबारी गतिविधि फिर से शुरू हो गई है, और 1 जनवरी से प्रोडक्शन सामान्य हो गया है।

Indian Bank

इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी शांति लाल जैन 1 जनवरी से रिटायर हो गए हैं।

बल्क डील्स

Responsive Industries

ब्रेंजेट ने रिस्पांसिव इंडस्ट्रीज में 0.75% हिस्सेदारी औसत कीमत 249.02 रुपये प्रति शेयर पर बेची।

RNFI Services

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला के निवेश वाली चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग ने आरएनएफआई सर्विसेज में 1% हिस्सेदारी औसत कीमत 207.48 रुपये प्रति शेयर पर बेची।

Gujarat Toolroom

ब्रिज इंडिया फंड ने गुजरात टूलरूम में 3.01% हिस्सेदारी औसत कीमत 17.22 रुपये प्रति शेयर पर बेची।

लिस्टिंग

खाद और बैग बनाने वाली आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग होनी है।

एक्स-डेट

आज गेटएलांग एंटरप्राइजेज के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है।

F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।