Credit Cards

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग और सेंसेक्स की एक्सपायरी, Vedanta और ONGC समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ इंट्रा-डे में ओएनजीसी (ONGC), वेदांता (Vedanta) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 18 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 676.09 प्वाइंट्स यानी 0.84% की बढ़त के साथ 81,273.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 245.65 प्वाइंट्स यानी 1.00% के उछाल के साथ 24,876.95 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 18 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 676.09 प्वाइंट्स यानी 0.84% की बढ़त के साथ 81,273.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 245.65 प्वाइंट्स यानी 1.00% के उछाल के साथ 24,876.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

आदित्य इन्फोटेक, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और व्यूनाउ इंफ्राटेक आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी सब्सिडरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने नेचरएज बेवरेजेज (Naturedge Beverages) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदकर हेल्दी फंक्शन बेवरेज स्पेस में कदम रखा है।

Vedanta

वेदांता के बोर्ड की 21 अगस्त को बैठक है, जिसमें इस वित्त वर्ष 2026 के दूसरे डिविडेंड पर फैसला होगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त फिक्स की गई है।

Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने कैपेसिटी दोगुना करने की योजना के तहत सालाना 1 करोड़ टन वाला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट सेटअप करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर ₹3823 करोड़ का खर्च आएगा और इसमें टेलिंग डम्प से मेटल रिकवर करने का लक्ष्य है।

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

ओएनजीसी की आरएंडडी इकाई ओएनजीसी एनर्जी सेंटर ट्रस्ट ने इंजीनियर्स इंडिया के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत तमिलनाडु के कावेरी एसेट में ओएनजीसी के कुथलम गैस कलेक्शन स्टेशन पर हीलियम रिकवरी डेमोस्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा।

Trent

युवाओं के लिए तैयार किए गए फैशन लेबल बर्न्ट टोस्ट (Burnt Toast) का सूरत में ट्रेंट ने पहला स्टोर खोला है। यह गुजरात में भी पहला है।

Tata Steel

टाटा स्टील की सहायक कंपनी टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स ने सेरामैट (Ceramat) में अपनी 90% इक्विटी हिस्सेदारी और 100% प्रेफरेंस शेयर लायनस्टेड अप्लाइड मैटेरियल्स (Lionstead Applied Materials) को बेच दिया है।

Sandhar Technologies

संधार टेक्नोलॉजीज ने क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी केके 1ए के साथ एक शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SSSHA) किया है। इसके तहत कंपनी ने ₹2.72 करोड़ में एसपीवी में 4.51% हिस्सेदारी खरीदी है।

Rainbow Children’s Medicare

रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर ने प्रतीक्षा वुमन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में 76% इक्विटी हिस्सेदारी और 100% नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Seamec

खराब परफॉरमेंस के चलते सीमेक के बोर्ड ने सीईओ राकेश अयरी (Rakesh Ayri) को 19 अगस्त से निकालने का ऐलान किया है।

Nuvoco Vistas Corporation

नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹600 करोड़ तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Enviro Infra Engineers

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने अपनी सहायक कंपनी ईआईई रिन्यूएबल्स के ₹25 करोड़ का अतिरिक्त इक्विटी निवेश किया है। कंपनी ने इस निवेश के जरिए राइट्स बेसिस पर ₹10 की फेस वैल्यू वाले 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए हैं।

Marine Electricals (India)

मरीन इलेक्ट्रिकल्स को ऑलवीलर इंडिया से 36 महीने में कंट्रोल पैनल की सप्लाई के लिए ₹17.36 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Oxygenta Pharmaceutical

ऑक्सीजेंटा फार्मास्युटिकल के एमडी और सीएफओ वैंकिनेनी साई सुधाकर ने 18 अगस्त से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।

DRC Systems India

डीआरसी सिस्टम्स इंडिया के बोर्ड की 26 अगस्त को बैठक है जिसमें पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Goldiam International

गोल्डियम इंटरनेशनल ने मॉर्गन स्टेनली, एलसी फारोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड, नोवा ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड और सेंट कैपिटल फंड जैसे क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को ₹202 करोड़ में ₹330 के भाव पर 61.22 लाख शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

बल्क डील्स

All Time Plastics

विभव मनीष चोखानी ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स के 3.5 लाख शेयर (0.53% हिस्सेदारी) ₹287.11 के भाव से खरीदे हैं।

Sampann Utpadan India

दावोस इंटरनेशनल फंड ने सम्पन्न उत्पादन इंडिया के 12.5 लाख शेयर (3.07% हिस्सेदारी) इस्क्वायर ग्लोबल पीई फंड को ₹32.96 के भाव से बेच दिया। जून 2025 तक दावोस इंटरनेशनल फंड के पास सम्पन्न उत्पादन में 4.87% हिस्सेदारी थी।

Kothari Petrochemicals

बीएचके ट्रेडिंग एलएलपी ने एरिजोना ग्लोबलसर्विसेज से कोठारी पेट्रोकेमिकल्स के 7.25 लाख शेयर (1.23% हिस्सेदारी) ₹162.35 के भाव से खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एलिक्सिर कैपिटल, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, नाटको फार्मा, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, आरके स्वामी, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।